बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीकोट में आम सभा को संबोधित किया. आम सभा में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने संत आश्रम के लिए राशि देने की भी घोषणा की है.
मंत्री अमरजीत ने गिनाई उपलब्धियां
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अगर किसी भी तरह कोई समस्या होती है, तो अधिकारियों से संपर्क करें. आम सभा को सबसे पहले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने संबोधित किया. उन्होंने पिछले 3 सालों के भीतर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो धान खरीदी की है, उसे जनता के सामने रखा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की साजिशों के बाद भी किसानों का पूरा धान खरीदा गया है.
रामानुजगंज के शिव मंदिर में सीएम भूपेश बघेल ने की पूजा-अर्चना
आश्रमों के लिए 10-10 लाख देने की घोषणा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने संत समाज के सभी आश्रमों के लिए 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि 3 साल के भीतर लगातार उन्हें यहां आने का मौका मिला. इससे वह काफी खुश हैं. सीएम के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों का जनसमुदाय यह बता रहा था कि सीएम की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.