बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बलरामपुर के रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. इस दौरान रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के बेटे के विवाह के बाद आशीर्वाद समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.
टिकट बंटवारे को लेकर सीएम का हड़ा बयान: विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "अच्छा काम कर रहे विधायकों के टिकट नहीं काटे जाएंगे. हालांकि पार्टी सभी सीटों पर सर्वे करा रही है." कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव के बारे में उन्होंने कहा कि "अभी भी सिंहदेव का महत्व है." इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज समेत जिले के तमाम कांग्रेसी तेका और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"सभी का महत्व, सभी का वजूद": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव 2023 में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भूमिका को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "हम सब साथ हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे. किसी को कमतर नहीं आंकना चाहिए. सभी का महत्व है, सभी का वजूद है." सीएम ने सरगुजा संभाग के विधायकों का नाम लेते हुए कहा कि "सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है."
यह भी पढ़ें: बीजेपी के दामन पर खून के छींटें: सीएम भूपेश बघेल
टिकट के लिए कराया जा रहा सर्वे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि "जो विधायक अच्छा काम कर रहे हैं और चुनाव जीतने की स्थिति में हैं. उनके टिकट क्यों काटा जाएगा. पार्टी के तरफ से सर्वे भी कराया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी की जाएगी."
"हाईकमान करेगी प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय": कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हाईकमान के अधिकार क्षेत्र का है और हाईकमान ही तय करेंगे. इस संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी हाईकमान ही करेगी."