ETV Bharat / state

CG Second Phase Election 2023 :दूसरे चरण के रण के लिए मतदान दल की ट्रेनिंग, संगवारी और युवा मतदान दलों ने किया मॉक रन

CG Second Phase Election 2023 बलरामपुर जिले में मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है.इसी कड़ी में संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान दल को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की जानकारी दी गई.Balrampur Election News 2023

CG Second Phase Election 2023
दूसरे चरण के रण के लिए मतदान दल की ट्रेनिंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2023, 6:38 PM IST

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सभी विकासखण्डों में संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान दल के कर्मचारियों को गुरुवार को ट्रेनिंग दी गई. आपको बता दें कि जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 रामानुजगंज और 08 सामरी में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 02 युवा और 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने 167 मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया.

संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान दल को मिली ट्रेनिंग : प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही ईवीएम और व्हीव्हीपैट को चलाने की जानकारी दी.इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया. जिससे यदि आपात स्थिति में यदि मशीन खराब हो तो मतदान की प्रकिया ना रुके.

समस्या के समाधान की दी गई जानकारी : मतदान के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर शुरु करने की जानकारी मतदान दल को दी गई. मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है. इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे


दूसरे चरण में होगा मतदान :बलरामपुर जिले में दुसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के तरफ से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने तैयारियां जारी है.70 सीटों पर कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 827 और 130 महिलाओं के साथ 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के 70-70 प्रत्याशी हैं.

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सभी विकासखण्डों में संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान दल के कर्मचारियों को गुरुवार को ट्रेनिंग दी गई. आपको बता दें कि जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 रामानुजगंज और 08 सामरी में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 02 युवा और 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने 167 मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया.

संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान दल को मिली ट्रेनिंग : प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही ईवीएम और व्हीव्हीपैट को चलाने की जानकारी दी.इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया. जिससे यदि आपात स्थिति में यदि मशीन खराब हो तो मतदान की प्रकिया ना रुके.

समस्या के समाधान की दी गई जानकारी : मतदान के दिन मॉक पोल को समय पर सम्पन्न कराने के साथ ही मतदान कार्य को निर्धारित समय पर शुरु करने की जानकारी मतदान दल को दी गई. मतदान की गोपनीयता को बनाये रखने के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट के समीप अन्य कोई व्यक्ति न जाये, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर किस तरह से समाधान निकालना है. इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन
Mallikarjun Kharge In Abhanpur अभनपुर में मोदी पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- गाली देने और झूठ बोलने का कारखाना चला रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे


दूसरे चरण में होगा मतदान :बलरामपुर जिले में दुसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के तरफ से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने तैयारियां जारी है.70 सीटों पर कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 827 और 130 महिलाओं के साथ 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के 70-70 प्रत्याशी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.