ETV Bharat / state

Brihaspati Singh and Ajay Tirkey in Balrampur: बलरामपुर में एक मंच पर साथ नजर आए कांग्रेस के दावेदार, जानिए क्या है पूरी कहानी ?

Brihaspati Singh and Ajay Tirkey in Balrampur: रामानुजगंज विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार बृहस्पति सिंह और अजय तिर्की एक ही मंच पर नजर आए. दोनों एक साथ भूमिपूजन करते नजर आए. बता दें कि दोनों ही रामानुजगंज क्षेत्र से मजबूत दावेदार हैं.

Brihaspati Singh and Ajay Tirkey seen on same stage
एक ही मंच पर दिखे बृहस्पति सिंह और अजय तिर्की
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:16 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:22 PM IST

बलरामपुर: जिले में मंगलवार को यादव समाज के भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक बृहस्पति सिंह और अजय तिर्की दोनों साथ नजर आए. इसके बाद से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल, बृहस्पति सिंह और तिर्की दोनों ही रामानुजगंज विधानसभा सीट से मजबूत दावेदार हैं.

दरअसल, रामानुजगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां से वर्तमान में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं. हालांकि इस चुनाव में अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर चुके हैं. ये लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भी रहे हैं. आम जनता से भेंट मुलाकात भी करते नजर आते हैं. हालांकि अब तक पार्टी की ओर से टिकट की घोषणा नहीं की गई है, इसलिए क्षेत्र में टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

दोनों ने साथ किया भूमिपूजन : बलरामपुर में मंगलवार को यादव समाज के लिए बनाए जाने वाले भवन का भूमि पूजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी चंदन यादव मौजूद थे. इस दौरान रामानुजगंज विधानसभा सीट के विधायक बृहस्पति सिंह और कांग्रेस से रामानुजगंज सीट से टिकट के दावेदार अजय तिर्की एक साथ नजर आए. दोनों ने साथ में मंच साझा किया. साथ में ही दोनों ने भूमि पूजन भी किया. कार्यक्रम में भी दोनों एक साथ बैठे नजर आए.

पार्टी की ओर से सस्पेंस बरकरार: बृहस्पति सिंह और तिर्की दोनों की दावेदारी पर फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है. अब देखना यह होगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किस उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी और किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी. इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. नेताम चुनावी प्रचार में जुट भी चुके हैं.

बलरामपुर: जिले में मंगलवार को यादव समाज के भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक बृहस्पति सिंह और अजय तिर्की दोनों साथ नजर आए. इसके बाद से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल, बृहस्पति सिंह और तिर्की दोनों ही रामानुजगंज विधानसभा सीट से मजबूत दावेदार हैं.

दरअसल, रामानुजगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां से वर्तमान में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं. हालांकि इस चुनाव में अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर चुके हैं. ये लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भी रहे हैं. आम जनता से भेंट मुलाकात भी करते नजर आते हैं. हालांकि अब तक पार्टी की ओर से टिकट की घोषणा नहीं की गई है, इसलिए क्षेत्र में टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

दोनों ने साथ किया भूमिपूजन : बलरामपुर में मंगलवार को यादव समाज के लिए बनाए जाने वाले भवन का भूमि पूजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी चंदन यादव मौजूद थे. इस दौरान रामानुजगंज विधानसभा सीट के विधायक बृहस्पति सिंह और कांग्रेस से रामानुजगंज सीट से टिकट के दावेदार अजय तिर्की एक साथ नजर आए. दोनों ने साथ में मंच साझा किया. साथ में ही दोनों ने भूमि पूजन भी किया. कार्यक्रम में भी दोनों एक साथ बैठे नजर आए.

पार्टी की ओर से सस्पेंस बरकरार: बृहस्पति सिंह और तिर्की दोनों की दावेदारी पर फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है. अब देखना यह होगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किस उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी और किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी. इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही रामानुजगंज विधानसभा सीट से कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. नेताम चुनावी प्रचार में जुट भी चुके हैं.

Last Updated : Sep 19, 2023, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.