ETV Bharat / state

अपने ही इलाके में करता था चोरी, पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:02 AM IST

बलरामपुर (Balrampur) जिले के बरियो क्षेत्र (Bario area) में लगातार लोगों के घरों में चोरी (Thief) की घटना सामने आ रही थी. शक के आधार पर पुलिस (Police) ने लोगों से पूछताछ की, तो इलाके का एक युवक गिरफ्तार (Arrested) किया गया. आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म (Crime) कबूल कर लिया.

accused arrested
सिलसिलेवार चोरी को अंजाम देता था इलाके का युवक

बलरामपुरः प्रदेश के बलरामपुर(Balrampur) जिले के बरियो क्षेत्र (Bario area) में हो रही लगातार चोरी (Thief) की घटना को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस (Police) ने धर-दबोचा है.आरोपी को गिरफ्तारी (Arrested) के बाद पुलिस ने न्यायिक रिंमांड (Judicial remand) पर भेज दिया है. इस मामले में बरियो पुलिस (Bario Police) ने बताया कि 9 अक्टूबर को महादेवपारा निवासी शकुंतला देवी ने बरियो चौकी आकर चोरी का मामला दर्ज कराया था.

शकुंतला देवी ने बताया कि 8 अक्टूबर को अपनी बहु के साथ घर में सोई हुई थी, तभी तकरीबन पौने 11 बजे घर की आलमारी खोलने की आवाज सुनाई दी. जब जाकर देखा तो चोर आलमारी से सामानों की चोरी कर रहा है. हालांकि चोर घरवालों को देख कर भाग गया. तुरंत जब घरवालों ने आलमारी चेक की तो उसमें रख हुआ कैश 3500 रुपया नहीं था.

लगातार इलाके में घट रही थी चोरी की घटना

दूसरा चोरी का मामला 10 अक्टूबर का है. जहां बरियो मंदिर पारा निवासी प्रार्थिया रजनी भगत ने अपने पति अभिराम भगत के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर के रात्रि करीब 08.00 बजे वो दुर्गा मंदिर में आरती को गई थी. वहां से वापस आई तो देखा कि चोरी हो गया था. बताया जा रहा है कि चोर एक ट्रॉली बैग, 3000 रुपए, ATM, PAM कार्ड सहित कई सामान चोरी कर ले गया.

कबीरधाम में टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की

पुलिस ने क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने टीम रवाना हुई थी. विवेचना दौरान लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी.

इलाके का ही युवक देता था चोरी की घटना को अंजाम

इसी बीच ग्राम बरियो के ही संजय गोंड़ को इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था, पुलिस को उस पर शक हुआ. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी संजय को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

बलरामपुरः प्रदेश के बलरामपुर(Balrampur) जिले के बरियो क्षेत्र (Bario area) में हो रही लगातार चोरी (Thief) की घटना को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस (Police) ने धर-दबोचा है.आरोपी को गिरफ्तारी (Arrested) के बाद पुलिस ने न्यायिक रिंमांड (Judicial remand) पर भेज दिया है. इस मामले में बरियो पुलिस (Bario Police) ने बताया कि 9 अक्टूबर को महादेवपारा निवासी शकुंतला देवी ने बरियो चौकी आकर चोरी का मामला दर्ज कराया था.

शकुंतला देवी ने बताया कि 8 अक्टूबर को अपनी बहु के साथ घर में सोई हुई थी, तभी तकरीबन पौने 11 बजे घर की आलमारी खोलने की आवाज सुनाई दी. जब जाकर देखा तो चोर आलमारी से सामानों की चोरी कर रहा है. हालांकि चोर घरवालों को देख कर भाग गया. तुरंत जब घरवालों ने आलमारी चेक की तो उसमें रख हुआ कैश 3500 रुपया नहीं था.

लगातार इलाके में घट रही थी चोरी की घटना

दूसरा चोरी का मामला 10 अक्टूबर का है. जहां बरियो मंदिर पारा निवासी प्रार्थिया रजनी भगत ने अपने पति अभिराम भगत के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर के रात्रि करीब 08.00 बजे वो दुर्गा मंदिर में आरती को गई थी. वहां से वापस आई तो देखा कि चोरी हो गया था. बताया जा रहा है कि चोर एक ट्रॉली बैग, 3000 रुपए, ATM, PAM कार्ड सहित कई सामान चोरी कर ले गया.

कबीरधाम में टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की

पुलिस ने क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने टीम रवाना हुई थी. विवेचना दौरान लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी.

इलाके का ही युवक देता था चोरी की घटना को अंजाम

इसी बीच ग्राम बरियो के ही संजय गोंड़ को इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था, पुलिस को उस पर शक हुआ. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी संजय को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.