बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओकरा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
यह घटना ओकरा की है. जहां 12 जून की रात पीड़िता अपने चाची के यहा शादी के कार्यक्रम में गई हुई थी. शादी से वापस लौटते वक्त आरोपी ताक लगाकर बैठा था. जैसे ही आरोपी ने नाबालिग को अकेले देखा उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी पीड़िता का मुंह दबाकर उसे कंधे में बैठाकर खेत की तरफ ले गया.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
खेत में आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. जिसके बाद किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. सुबह होने के बाद परिजनों के साथ पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करावाया. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कारर्वाई की जा रही है.
पढ़ें- छोटे भाई की पत्नी से दुष्कर्म के आरोप में जेठ गिरफ्तार
वहीं बिते दिनों राजधानी रायपुर से रिशते को तार-तार करने की खबर आई थी. यहां एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक आरंग क्षेत्र के कागदेही गांव की एक महिला ने अपने जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप लगाया है कि जेठ उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि, पीड़िता की शादी 3 साल पहले गांव के युवक से हुई थी. जो अपने ससुराल में संयुक्त परिवार के साथ रहती है. पीड़िता के अनुसार उसके जेठ की नियत उस पर शादी के बाद से ही बिगड़ गई थी. जब घर में पति नहीं रहता था तब उसका जेठ उसको डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. जेठ अपनी भाई की पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ लगभग 8 महीनों से लगातार दुष्कर्म कर रहा था.