ETV Bharat / state

बलरामपुर में इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार

Balrampur crime news बलरामपुर जिले के छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले दिनों पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम द्वारा हथियार, आईईडी सहित अन्य सामग्री दस्तावेज जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली सामरी क्षेत्र के राजेंद्रनगर बाक्साइट खदान में आगजनी की वारदात में शामिल रहे हैं. balrampur naxalite incident इनके ऊपर झारखंड में आधा दर्जन मामले हैं.टीपीसी झारखंड और छत्तीसगढ़ के सरहदी क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों, ठेकेदारों और बाक्साइट खदान के ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता है.Balrampur crime news

Balrampur crime news
बलरामपुर में इनामी नक्सली समेत दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:47 PM IST

बलरामपुर : Balrampur crime news छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य रामचंद्र यादव उर्फ नरेश यादव (Naxalite ramchandra yadav) और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी जशपुर के सन्ना क्षेत्र से की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखी गई 12 बोर की एक बंदूक बरामद की है. आरोपी टीपीसी सदस्य रामचंद्र यादव के ऊपर झारखंड में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.rewarded Naxalite arrested with associate

Naxalite ramchandra yadav
इनामी नक्सली रामचंद्र यादव गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : Naxalite ramchandra yadav बलरामपुर पुलिस ने बताया कि '' टीपीसी के सक्रिय सदस्य झारखंड के महुआडांड निवासी रामचंद्र यादव के जशपुर के सन्ना क्षेत्र में छिपकर रहने की सूचना मिली थी . इस पर एएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह की अगुवाई में टीम का गठन कर दल को जशपुर भेजा गया . रामचंद्र के साथ ही राजेंद्रपुर बाक्साइट खदान में 2017 में आगजनी मामले में सहयोगी जगदीश यादव और अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.'' rewarded Naxalite arrested with associate

ये भी पढ़ें- बेकाबू कार घर में घुसी बच्ची की मौत

कब से नक्सल गिरोह में था सक्रिय : बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग (Balrampur SP Mohit Garg ) ने बताया कि '' रामचंद्र यादव साल 2013 से नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य के रूप में सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दल में शामिल हुआ था. दल ने 2014 में झारखंड में दो आगजनी की घटनाएं की. राजेंद्रपुर में बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन और डंफरों को जलाने की घटना में शामिल रहा है. पुलिस दल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.''Balrampur crime news

बलरामपुर : Balrampur crime news छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य रामचंद्र यादव उर्फ नरेश यादव (Naxalite ramchandra yadav) और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी जशपुर के सन्ना क्षेत्र से की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखी गई 12 बोर की एक बंदूक बरामद की है. आरोपी टीपीसी सदस्य रामचंद्र यादव के ऊपर झारखंड में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.rewarded Naxalite arrested with associate

Naxalite ramchandra yadav
इनामी नक्सली रामचंद्र यादव गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : Naxalite ramchandra yadav बलरामपुर पुलिस ने बताया कि '' टीपीसी के सक्रिय सदस्य झारखंड के महुआडांड निवासी रामचंद्र यादव के जशपुर के सन्ना क्षेत्र में छिपकर रहने की सूचना मिली थी . इस पर एएसपी नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह की अगुवाई में टीम का गठन कर दल को जशपुर भेजा गया . रामचंद्र के साथ ही राजेंद्रपुर बाक्साइट खदान में 2017 में आगजनी मामले में सहयोगी जगदीश यादव और अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.'' rewarded Naxalite arrested with associate

ये भी पढ़ें- बेकाबू कार घर में घुसी बच्ची की मौत

कब से नक्सल गिरोह में था सक्रिय : बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग (Balrampur SP Mohit Garg ) ने बताया कि '' रामचंद्र यादव साल 2013 से नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य के रूप में सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दल में शामिल हुआ था. दल ने 2014 में झारखंड में दो आगजनी की घटनाएं की. राजेंद्रपुर में बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन और डंफरों को जलाने की घटना में शामिल रहा है. पुलिस दल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.''Balrampur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.