बलरामपुर : Balrampur crime news छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य रामचंद्र यादव उर्फ नरेश यादव (Naxalite ramchandra yadav) और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी जशपुर के सन्ना क्षेत्र से की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाड़ी में छिपाकर रखी गई 12 बोर की एक बंदूक बरामद की है. आरोपी टीपीसी सदस्य रामचंद्र यादव के ऊपर झारखंड में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है.rewarded Naxalite arrested with associate
![Naxalite ramchandra yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/naxaltpcmemberarrested_14122022161532_1412f_1671014732_223.jpg)
ये भी पढ़ें- बेकाबू कार घर में घुसी बच्ची की मौत
कब से नक्सल गिरोह में था सक्रिय : बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग (Balrampur SP Mohit Garg ) ने बताया कि '' रामचंद्र यादव साल 2013 से नक्सली संगठन टीपीसी के सक्रिय सदस्य के रूप में सब जोनल कमांडर अंशु यादव के दल में शामिल हुआ था. दल ने 2014 में झारखंड में दो आगजनी की घटनाएं की. राजेंद्रपुर में बाक्साइट खदान में पोकलेन मशीन और डंफरों को जलाने की घटना में शामिल रहा है. पुलिस दल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.''Balrampur crime news