बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की बेटी अंजलि खलखो का चयन इंडियन बेसबॉल टीम में हुआ है. हांगकांग के बाद अब अंजलि कनाडा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना हुनर दिखाएंगी. इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंजलि की सराहना की है साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
छोटे गांव से आती है अंजलि: अंजलि बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के छोटे से गांव सिविलदाग से है. अपनी प्रतिभा के दम पर अंजलि ने भारतीय बेसबॉल टीम में अपना जगह बनाई है. बता दें कि गांवों और दूरस्थ अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इन क्षेत्रों के बच्चों को महज मदद और अवसर की जरूरत होती है.अंजलि ने मेहनत और लगन से बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है.
हांगकांग में किया था प्रदर्शन: अंजलि ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में इंडियन टीम एशिया लेवल पर अंजलि छठवें स्थान पर रही. अब अंजलि दिसम्बर माह में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगी. सीएम भूपेश बघेल ने अंजलि की इस कामयाबी पर खुशी जताई है.
-
अब कनाडा में दम दिखाएगी प्रदेश की बेटी अंजली
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- हाल ही में हांगकांग में हुई वूमेंस एशिया बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रही अंजली खलखो
- दिसंबर में कनाडा में होगी प्रतियोगिता
- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सिविलदाग गांव की है अंजली
- खिलाड़ियों को सरकार द्वारा… pic.twitter.com/jJ5eheRWPO
">अब कनाडा में दम दिखाएगी प्रदेश की बेटी अंजली
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 7, 2023
- हाल ही में हांगकांग में हुई वूमेंस एशिया बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रही अंजली खलखो
- दिसंबर में कनाडा में होगी प्रतियोगिता
- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सिविलदाग गांव की है अंजली
- खिलाड़ियों को सरकार द्वारा… pic.twitter.com/jJ5eheRWPOअब कनाडा में दम दिखाएगी प्रदेश की बेटी अंजली
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 7, 2023
- हाल ही में हांगकांग में हुई वूमेंस एशिया बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रही अंजली खलखो
- दिसंबर में कनाडा में होगी प्रतियोगिता
- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सिविलदाग गांव की है अंजली
- खिलाड़ियों को सरकार द्वारा… pic.twitter.com/jJ5eheRWPO
पुलिस विभाग में एएसआई रिजू खलखो और महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजमणि खलखो की बेटी अंजलि ने छठी कक्षा से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दिया था.अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हुई. उन्होंने लारांगी और रातासिली में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने छठी कक्षा की शिक्षा बिलासपुर से ली. वर्तमान में, वह रायपुर में शारीरिक शिक्षा में स्नातक कर रही है. अंजलि ने कहा कि" छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन ने मेरे परिवार के समर्थन के साथ-साथ मेरी वर्तमान उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसकी वजह से मैं आगे बढ़ सकीं हूं."
प्रशासन की ओर से मिली मदद: अंजलि खलखो की प्रतिभा को पहचानते हुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने उसे सहयोग दिया है. बता दें कि अंजलि का पारिवार फाइनेंशली स्ट्रांग नहीं है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार ने बेटी के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार ने भी अंजलि के हुनर को देखते हुए उसे मदद दी. बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के सिविलडाग गांव निवासी अंजलि खलखो भारतीय बेसबॉल टीम के साथ खेलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं