ETV Bharat / state

कनाडा में बेसबॉल का हुनर दिखाएगी छत्तीसगढ़ की अंजलि खलखो

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:33 PM IST

बलरामपुर की बेटी अंजलि खलखो को इंडियन बेसबॉल टीम में जगह मिल गई है. अब अंजलि कनाडा में प्रतियोगिता में शामिल होगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन ने अंजलि को बधाई दी है. साथ ही प्रशासन ने अंजलि की हर संभव मदद की बात कही है.

Anjali selection in Indian baseball team
अंजलि का इंडियन बेसबॉल टीम में चयन

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की बेटी अंजलि खलखो का चयन इंडियन बेसबॉल टीम में हुआ है. हांगकांग के बाद अब अंजलि कनाडा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना हुनर दिखाएंगी. इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंजलि की सराहना की है साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

छोटे गांव से आती है अंजलि: अंजलि बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के छोटे से गांव सिविलदाग से है. अपनी प्रतिभा के दम पर अंजलि ने भारतीय बेसबॉल टीम में अपना जगह बनाई है. बता दें कि गांवों और दूरस्थ अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इन क्षेत्रों के बच्चों को महज मदद और अवसर की जरूरत होती है.अंजलि ने मेहनत और लगन से बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी
Dhamtari News: दीक्षा की राह पर धमतरी की बेटी कुमकुम कोटड़िया
Raipur: फेमिना मिस इंडिया के टॉप 7 में पहुंची छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति शर्मा

हांगकांग में किया था प्रदर्शन: अंजलि ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में इंडियन टीम एशिया लेवल पर अंजलि छठवें स्थान पर रही. अब अंजलि दिसम्बर माह में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगी. सीएम भूपेश बघेल ने अंजलि की इस कामयाबी पर खुशी जताई है.

  • अब कनाडा में दम दिखाएगी प्रदेश की बेटी अंजली

    - हाल ही में हांगकांग में हुई वूमेंस एशिया बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रही अंजली खलखो

    - दिसंबर में कनाडा में होगी प्रतियोगिता

    - बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सिविलदाग गांव की है अंजली

    - खिलाड़ियों को सरकार द्वारा… pic.twitter.com/jJ5eheRWPO

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस विभाग में एएसआई रिजू खलखो और महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजमणि खलखो की बेटी अंजलि ने छठी कक्षा से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दिया था.अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हुई. उन्होंने लारांगी और रातासिली में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने छठी कक्षा की शिक्षा बिलासपुर से ली. वर्तमान में, वह रायपुर में शारीरिक शिक्षा में स्नातक कर रही है. अंजलि ने कहा कि" छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन ने मेरे परिवार के समर्थन के साथ-साथ मेरी वर्तमान उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसकी वजह से मैं आगे बढ़ सकीं हूं."

प्रशासन की ओर से मिली मदद: अंजलि खलखो की प्रतिभा को पहचानते हुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने उसे सहयोग दिया है. बता दें कि अंजलि का पारिवार फाइनेंशली स्ट्रांग नहीं है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार ने बेटी के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार ने भी अंजलि के हुनर को देखते हुए उसे मदद दी. बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के सिविलडाग गांव निवासी अंजलि खलखो भारतीय बेसबॉल टीम के साथ खेलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ की बेटी अंजलि खलखो का चयन इंडियन बेसबॉल टीम में हुआ है. हांगकांग के बाद अब अंजलि कनाडा में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना हुनर दिखाएंगी. इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंजलि की सराहना की है साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

छोटे गांव से आती है अंजलि: अंजलि बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के छोटे से गांव सिविलदाग से है. अपनी प्रतिभा के दम पर अंजलि ने भारतीय बेसबॉल टीम में अपना जगह बनाई है. बता दें कि गांवों और दूरस्थ अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इन क्षेत्रों के बच्चों को महज मदद और अवसर की जरूरत होती है.अंजलि ने मेहनत और लगन से बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी
Dhamtari News: दीक्षा की राह पर धमतरी की बेटी कुमकुम कोटड़िया
Raipur: फेमिना मिस इंडिया के टॉप 7 में पहुंची छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति शर्मा

हांगकांग में किया था प्रदर्शन: अंजलि ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में इंडियन टीम एशिया लेवल पर अंजलि छठवें स्थान पर रही. अब अंजलि दिसम्बर माह में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगी. सीएम भूपेश बघेल ने अंजलि की इस कामयाबी पर खुशी जताई है.

  • अब कनाडा में दम दिखाएगी प्रदेश की बेटी अंजली

    - हाल ही में हांगकांग में हुई वूमेंस एशिया बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रही अंजली खलखो

    - दिसंबर में कनाडा में होगी प्रतियोगिता

    - बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सिविलदाग गांव की है अंजली

    - खिलाड़ियों को सरकार द्वारा… pic.twitter.com/jJ5eheRWPO

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस विभाग में एएसआई रिजू खलखो और महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजमणि खलखो की बेटी अंजलि ने छठी कक्षा से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दिया था.अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हुई. उन्होंने लारांगी और रातासिली में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने छठी कक्षा की शिक्षा बिलासपुर से ली. वर्तमान में, वह रायपुर में शारीरिक शिक्षा में स्नातक कर रही है. अंजलि ने कहा कि" छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन ने मेरे परिवार के समर्थन के साथ-साथ मेरी वर्तमान उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसकी वजह से मैं आगे बढ़ सकीं हूं."

प्रशासन की ओर से मिली मदद: अंजलि खलखो की प्रतिभा को पहचानते हुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने उसे सहयोग दिया है. बता दें कि अंजलि का पारिवार फाइनेंशली स्ट्रांग नहीं है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिवार ने बेटी के लिए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. सरकार ने भी अंजलि के हुनर को देखते हुए उसे मदद दी. बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के सिविलडाग गांव निवासी अंजलि खलखो भारतीय बेसबॉल टीम के साथ खेलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं

Last Updated : Jun 11, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.