ETV Bharat / state

ATM Fraud Gang : एटीएम बदलकर ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

ATM Fraud Gang रामानुजगंज पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. आरोपियों ने रामानुजगंज की महिला के साथ एटीएम बदलकर ठगी की थी.

ATM Fraud Gang busted in Ramanujganj
एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 6:16 PM IST

बलरामपुर :रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय था.जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. गिरोह के सदस्यों ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाले थे. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी.जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.

क्या है मामला : रामानुजगंज थाना क्षेत्र में चार जुलाई को ग्राम पंचायत कंचननगर की रहने वाली पीड़िता राखी टोप्पो के साथ ठगी हुई थी. महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए रामानुजगंज आई हुई थी. उसी दौरान रामानुजगंज के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात लोग मिले. जो पीड़िता राखी टोप्पो के पीछे खड़े थे. दोनों ने पीड़िता को एटीएम मशीन खराब होने की झूठी कहानी सुनाई.इसके बाद शातिर तरीके से पीड़िता के एटीएम को बदल दिया.इसके बाद कार्ड लेकर दूसरे बैंक एटीएम गए और पैसे निकालकर फरार हो गए.


पुलिस में दर्ज हुई शिकायत : पीड़िता को जैसे ही पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने अपने खाते से 16 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस में चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस ने इस मामले की जांच में एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान की.इसके बाद आरोपियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया और वाट्सअप ग्रुप्स में वायरल किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों के बलरामपुर में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली.पुलिस ने आरोपियों की जानकारी रामानुजगंज पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस ने बलरामपुर की ओर से आ रही कार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.जिनमें से दो लोगों ने राजपुर समेत रामानुजगंज में एटीएम बदलकर ठगी करना स्वीकार किया.

''आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का एटीएम कार्ड और रूपए बरामद किए हैं. आरोपी राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मार्कंडेय पाण्डेय, राजदेव और आरोपी राजेश कुमार सहित सभी पांच आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.'' लाल उमेद सिंह,एसपी


रामानुजगंज पुलिस ने इस केस में पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.जिनसे इलाके में हुई अन्य एटीएम ठगी का खुलासा हो सकता है.आपको बता दें कि ये गिरोह काफी सक्रिय है और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में एटीएम बदलकर ठगी कर चुका है.

बलरामपुर :रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय था.जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. गिरोह के सदस्यों ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से पैसे निकाले थे. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी.जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं.

क्या है मामला : रामानुजगंज थाना क्षेत्र में चार जुलाई को ग्राम पंचायत कंचननगर की रहने वाली पीड़िता राखी टोप्पो के साथ ठगी हुई थी. महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए रामानुजगंज आई हुई थी. उसी दौरान रामानुजगंज के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात लोग मिले. जो पीड़िता राखी टोप्पो के पीछे खड़े थे. दोनों ने पीड़िता को एटीएम मशीन खराब होने की झूठी कहानी सुनाई.इसके बाद शातिर तरीके से पीड़िता के एटीएम को बदल दिया.इसके बाद कार्ड लेकर दूसरे बैंक एटीएम गए और पैसे निकालकर फरार हो गए.


पुलिस में दर्ज हुई शिकायत : पीड़िता को जैसे ही पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने अपने खाते से 16 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत रामानुजगंज थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस केस में चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

कैसे पकड़ाए आरोपी : पुलिस ने इस मामले की जांच में एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान की.इसके बाद आरोपियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया और वाट्सअप ग्रुप्स में वायरल किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों के बलरामपुर में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली.पुलिस ने आरोपियों की जानकारी रामानुजगंज पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस ने बलरामपुर की ओर से आ रही कार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.जिनमें से दो लोगों ने राजपुर समेत रामानुजगंज में एटीएम बदलकर ठगी करना स्वीकार किया.

''आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का एटीएम कार्ड और रूपए बरामद किए हैं. आरोपी राजेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मार्कंडेय पाण्डेय, राजदेव और आरोपी राजेश कुमार सहित सभी पांच आरोपी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.'' लाल उमेद सिंह,एसपी


रामानुजगंज पुलिस ने इस केस में पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.जिनसे इलाके में हुई अन्य एटीएम ठगी का खुलासा हो सकता है.आपको बता दें कि ये गिरोह काफी सक्रिय है और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में एटीएम बदलकर ठगी कर चुका है.

Last Updated : Jul 7, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.