ETV Bharat / state

त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप ,कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत - त्रिकुंडा ग्राम पंचायत

Allegations Of Corruption In Trikunda बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.यहां के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के सचिव, सरपंच और उप सरपंच के खिलाफ अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.ये आरोप त्रिकुंडा के ग्रामवासियों ने ही लगाए हैं.जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है.Trikunda Gram Panchayat villagers complain to Collector

Allegations Of Corruption In Trikunda
त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 12:34 PM IST

त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप

बलरामपुर : रामचंद्रपुर विकासखंड के त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है. सरपंच,उपसरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट जाकर शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में मनरेगा के तहत साल 2020 से 2023 तक के बीच फर्जी मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरी गई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लिए पैसे : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए तक वसूले गए. पंचायत में वर्ष 2023 में छठ घाट निर्माण निर्माण के नाम पर राशि का बंदरबांट कर भ्रष्टाचार किया गया. जिसके बाद शासकीय मद के पैसों का गबन किया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है.



शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी : ग्रामीणों की माने तो त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 2017-18 के दौरान शौचालय का निर्माण कार्य कराने के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया. ज्यादातर शौचालय निर्माण या तो सिर्फ कागजों पर ही हुए या फिर आधा-अधूरा ही निर्माण हो सका है.



ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को डराने-धमकाने की कोशिश : ग्राम सभा के दौरान पंचायत में हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार का मुद्दा ग्रामीणों ने जब उठाया तो उन्हें धमकी मिली. सचिव, सरंपच और उप सरपंच ने ग्रामीणों को डरा धमकाकर मामला दबाने की कोशिश की.लेकिन ग्रामीणों ने धमकी से बिना डरे कलेक्टोरेट जाकर इस मामले की शिकायत सीधा कलेक्टर से की है.जिसके बाद अब कलेक्टर ने अफसरों को आरोपों के जांच करने के लिए कहा है.

'कांग्रेस मुक्त हुआ सरगुजा', छत्तीसगढ़ सीएम साय ने ओम माथुर को बताया बीजेपी का बाजीगर
सर्व आदि दल 11 लोकसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, भूपेश बघेल पर साधा निशाना

त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप

बलरामपुर : रामचंद्रपुर विकासखंड के त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है. सरपंच,उपसरपंच और सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट जाकर शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में मनरेगा के तहत साल 2020 से 2023 तक के बीच फर्जी मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरी गई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लिए पैसे : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए तक वसूले गए. पंचायत में वर्ष 2023 में छठ घाट निर्माण निर्माण के नाम पर राशि का बंदरबांट कर भ्रष्टाचार किया गया. जिसके बाद शासकीय मद के पैसों का गबन किया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है.



शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी : ग्रामीणों की माने तो त्रिकुंडा ग्राम पंचायत में केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 2017-18 के दौरान शौचालय का निर्माण कार्य कराने के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार किया गया. ज्यादातर शौचालय निर्माण या तो सिर्फ कागजों पर ही हुए या फिर आधा-अधूरा ही निर्माण हो सका है.



ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों को डराने-धमकाने की कोशिश : ग्राम सभा के दौरान पंचायत में हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार का मुद्दा ग्रामीणों ने जब उठाया तो उन्हें धमकी मिली. सचिव, सरंपच और उप सरपंच ने ग्रामीणों को डरा धमकाकर मामला दबाने की कोशिश की.लेकिन ग्रामीणों ने धमकी से बिना डरे कलेक्टोरेट जाकर इस मामले की शिकायत सीधा कलेक्टर से की है.जिसके बाद अब कलेक्टर ने अफसरों को आरोपों के जांच करने के लिए कहा है.

'कांग्रेस मुक्त हुआ सरगुजा', छत्तीसगढ़ सीएम साय ने ओम माथुर को बताया बीजेपी का बाजीगर
सर्व आदि दल 11 लोकसभा सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी, भूपेश बघेल पर साधा निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.