बलरामपुर: जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच भी रेत माफिया जोर-शोर से रेत उत्खनन में जुटे हुए हैं. इससे न सिर्फ नदियों के अस्तित्व को खतरा है, बल्कि राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. इसी कड़ी में राजपुर एसडीएम ने रेत से भरे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल, एक मुहिम के तहत लगातार जिले मे हो रही रेत की अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की टीम कार्रवाई करने में जुट गई है. राजपुर में महाननदी में लगातार बारिश में भी रेत का अवैध परिवहन चल रहा है. इसी बीच कार्रवाई करते हुए राजपुर एसडीएम ने रेत से भरे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
पढ़ें : कोरबा: अवैध रेत खनन और भंडारण पर कलेक्टर सख्त, हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
एसडीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है. एसडीएम ने बताया कि माड़ नदी के आलावा सांसू नदी से भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. जेसीबी के जरिए रेत निकालकर उसकी सप्लाई यूपी में की जा रही थी.
10 अगस्त को कार्रवाई
बता दें 10 अगस्त को कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश के बाद कोरबा जिले में अवैध रेत और कोयला चोरी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई कोरबा से निकलकर अब पौड़ी तक हो रही है. पौड़ी उपरोड़ा के SDM ने राजस्व अधिकारियों के दल के साथ बीती शाम शनिवार को 5 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर लगभग 462 घनमीटर अवैध रूप से रखी गई रेत पकड़ी है.