बलरामपुर: जिले की विजयनगर पुलिस ने अवैध धान परिवहन (Action on illegal paddy in Balrampur) पर बड़ी कार्रवाई की है. पिकअप सहित 60 बोरा धान जब्त किया है. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पिकअप सहित 60 बोरी धान को जब्त कर लिया.
जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया चल रही है. इसी दौरान अवैध धान का परिवहन और मंडी में बेचने को लेकर बिचौलिए भी सक्रिए है. विजयनगर पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम पंचायत भवरमाल से पिकअप वाहन में अवैध धान (Illegal paddy in Pickup Vehicle) का परिवहन किया जा रहा है. पुलिस ने पिकअप रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में 60 बोरा धान था. पुलिस ने पिकअप चालक और दो मजदूरों से धान के संबंध में जानकारी मांगी और दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे किसी तरह के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर धान जब्त कर लिया.
Balrampur में अवैध धान पर प्रशासन की कार्रवाई, 270 बोरा अवैध धान जब्त
बिचौलियों पर नकेल कसने प्रशासनिक अमला सचेत
बलरामपुर में धान के अवैध परिवहन व सीमावर्ती जिला (Illegal Transportation of Paddy and Border District) होने के कारण बाहरी राज्यों से लाकर धान खपाने वालों पर पुलिस की टीम निगरानी रख रही है. पड़ोसी राज्य से धान लाकर खपाने वाले बिचौलियों पर नकेल कसने सरकार ने प्रशासनिक अमले को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं.