ETV Bharat / state

लापरवाहीः PDS के लिए रखा 16 हजार बोरी चावल सड़ा

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:59 PM IST

प्रेमनगर में स्थित एक गोदाम में 16,000 बोरियां चावल सड़ने की खबर है. ये चावल वेयरहाऊस में PDS के लिए रखा गया खा.

Balrampur rice
बलरामपुर चावल

बलरामपुरः प्रेम नगर के एक वेयरहाऊस में 16000 बोरियां चावल सड़ने का मामला समाने आया है. वेयरहाऊस में रखे चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बांटा जाना था. बताया जा रहा कि नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही के कारण से चावल सड़ गया. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद चावल की सफाई करायी जा रहा है.

Balrampur rice
बलरामपुर चावल

एसडीएम बालेश्वर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मामले में अभी कुछ लोगों का पुष्टि करना बाकी है. इसलिए भी इस पर बयान जारी करना सही नहीं है. साथ ही बताया कि मामले के जांच के लिए रायपुर से भी एक जांच टीम पहुंच चुकी है.

Balrampur rice
सड़े हुए चावल की सफाई

बलरामपुरः प्रेम नगर के एक वेयरहाऊस में 16000 बोरियां चावल सड़ने का मामला समाने आया है. वेयरहाऊस में रखे चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बांटा जाना था. बताया जा रहा कि नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही के कारण से चावल सड़ गया. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद चावल की सफाई करायी जा रहा है.

Balrampur rice
बलरामपुर चावल

एसडीएम बालेश्वर राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मामले में अभी कुछ लोगों का पुष्टि करना बाकी है. इसलिए भी इस पर बयान जारी करना सही नहीं है. साथ ही बताया कि मामले के जांच के लिए रायपुर से भी एक जांच टीम पहुंच चुकी है.

Balrampur rice
सड़े हुए चावल की सफाई
Last Updated : Feb 14, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.