बलरामपुर : रघुनाथनागर थाना क्षेत्र के 15 युवकों को चेन्नई में बंधक बना लिया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवकों द्वारा वीडियो और ऑडियो बनाकर वॉट्सएप के जरिए दोस्तों से शिकायत की. युवकों ने दोस्तों से उन्हें छुड़वाने की अपील की है.
वीडियो में युवकों ने बताया कि, 'उन्हें यहां से जल्द से जल्द अगर नहीं छुड़ाया गया, तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है'. मामले में युवकों के परिजनों ने बताया कि, 'काफी दिनों से युवकों से बात नहीं हो पा रही थी और उनका फोन भी बंद आ रहा है'. मामले में अभिभावकों ने पुलिस से लिखित में शिकायत कर युवकों को मुक्त करवाने की गुहार लगाई है.
चेन्नई रवाना हुई टीम
घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के SP और वाड्रफनगर SDOP ने तत्काल टीम गठित कर चेन्नई के लिए रवाना कर दी है और परिजनों को जल्द ही युवकों को छुड़वाकर वापस लाने का आश्वासन भी दिया है.
रोजगार की तलाश में जाते हैं युवा
दरअसल, प्रदेश का सरहदी क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र से काफी में लोग अन्य प्रदेशों में मजदूरी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. ब्रोकर मोटी कमाई का लालच देकर उन्हें दूसरे प्रदेशों में भेजते हैं, जहां उन्हें बंधक बनाकर काम करवाया जाता है.