सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा में SDM के सरकारी वाहन और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने युवक की हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
सीतापुर SDM दीपिका नेताम कही जाने के लिए अपने ड्राइवर के साथ निकली हुई थी. विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक को सीतापुर SDM के सरकारी वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए. घायल युवक राजेश यादव मैनपाट के नर्मदापुर का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 20 साल है. घायल युवक ने बताया कि वह अपने साइड में चल रहा था. अचानक विपरीत दिशा से आ रहे सरकारी वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया.
सरगुजा: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
घायल युवक ने SDM के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही इलाज का खर्चा उठाने की भी मांग की है. सीतापुर SDM दीपिका नेताम से इस केस में बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया.
अंबिकापुर अस्पताल किया गया रेफर
CHC सीतापुर में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि युवक का प्राथमिक उपचार किया गया है और उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. सीतापुर पुलिस का कहना है कि हमारे पास इसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, लेकिन घायल को रेफर करने से पहले डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है.इसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.