सरगुजा : उदयपुर वन परिक्षेत्र के गांव बेल ढाब में अवैध कोयला निकालने के दौरान चट्टान गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई. यह युवक पेशे से होटल व्यवसायी था.
बता दें कि ग्रामीणों द्वारा कई सालों से छोटे-छोटे 2 से 5 मीटर के गड्ढे बनाकर कोयला निकालने का काम किया जा रहा है. हर रोज दर्जनों की संख्या में लोग पांच से सात गड्ढे बनाकर कोयला निकालने का काम करते हैं.
इसके बाद कोयले की कालाबाजारी करने वालों द्वारा इसे उदयपुर और आस-पास में संचालित होटल और ढाबों में खपाया जाता है. कालाबाजारी का यह धंधा लगभग दो सालों से चल रहा है, बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.