सीतापुर: उड़मकेला गांव के रहने वाले माइकल खलखो की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
मृतक खलखो जजगा सेटरापारा का रहने वाला था. वह टी.सी लेने अपने स्कूल जा रहा था. इस दौरान तेज बारिश होने लगी. तभी माइकल बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे आश्रय लेने के लिए रुक गया, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी, जिसकी चपेट में माइकल खलखो आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं सीतापुर पुलिस ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 12:00 बजे की है. माइकल खलखो अपंग था, जो पढ़ाई में काफी होनहार था. बारहवीं की पढ़ाई उत्तीर्ण करने के बाद टी.सी लेने स्कूल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.