ETV Bharat / state

विश्व धरोहर दिवस 2022: सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में सरगुजा आगे, सरगुजिया गीतों ने बनाई विश्व स्तर पर पहचान

सरगुजा के साहित्यकार और गीतकारों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है. सरगुजा के लोक कलाकारों ने सरगुजिहा गीतों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी धरोहर को सहेजने का काम किया है. इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत ने गीतकार विजय सिंह दमाली से खास बात की है.

World Heritage Day 2022
विश्व धरोहर दिवस 2022
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुज़ा : विश्व धरोहर दिवस धरोहरों के संरक्षण के उद्देश्य से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य राज्य की मुख्य धरोहर उसकी संस्कृति है. यहां के लोगों और कलाकारों ने इस संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है. कई पीढ़ियों से छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार खास तौर पर सरगुजा के लोक कलाकार संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और सरगुजा के साहित्यकारों ने अमूल्य योगदान दिया है. पीढी दर पीढ़ी आदिवासी परम्परा को लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से ना सिर्फ जिंदा रखा गया. बल्कि इसने विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है.

सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में सरगुजा आगे
सरगुजिहा साहित्यकारों ने निभाई अहम भूमिका: सरगुज़ा में ऐसे तमाम लोक कलाकार और साहित्यिकार हैं. जिन्होंने सरगुजिहा बोली और सरगुजिहा संस्कृति को आगे बढ़ाया है. यहां के लोक गीत और नृत्य करमा, शिला, डांडा, सुगा, बयार हैं. इन लोक गीतों की खासियत ये है कि इनमें आदिवासी जीवन दिखता है. आदिवासी समाज के पर्व, पूजा विधि, खेती, विवाह आदि समारोह बेहद अद्भुत होते हैं. इस समाज की हर चीज प्रकृति से जुड़ी होती है, और इनका जीवन दर्शन यहां के लोक साहित्य में होता है.

सरगुजिहा में रामायण: साहित्यकार राम प्यारे रसिक से जानिए उन्होंने इस रचना को कैसे पूरा किया ?


गीतकार विजय सिंह दमाली ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ाया:आज के समय में युवा पीढी सहित देश और दुनिया अगर इस विरासत को देख और जान पा रही है तो उसका कारण हैं यहां के लोक कलाकार जिन्होंने इस सभ्यता को गीतों और नृत्य में जीवित रखा है. ऐसे ही एक गीतकार हैं विजय सिंह दमाली जिनके लिखे गीत आज हर शासकीय और निजी समारोहों की शोभा बढ़ाते हैं. विजय बताते हैं कि, उनके एक गीत पर 26 हजार जम्बूरी कैडेट ने नृत्य किया और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह गीत और इवेंट दर्ज हुआ.

SPECIAL: उस शिक्षक को सलाम, जिसकी मेहनत ने दिलाई सरगुजिहा बोली को विशेष पहचान



सरगुजा के लोक गीत काफी प्रसिद्ध: सरगुजा के दो लोक गीत जो बेहद फेमस हैं उनकी रचना विजय सिंह दमाली ने ही की है. पहला गीत हाय रे सरगुज़ा नाचे, जिसकी धुन पर आईएएस कॉन्क्लेव में सरगुज़ा के समस्त आईएएस अधिकारी नाच रहे थे. तो दूसरा गीत करमा कुहिको गाबो मंदार के थाप मा... इस गीत पर तो जम्बूरी कैडेट ने रिकॉर्ड ही बना लिया.ऐसे हीं लोक गीत, लोक पर्व और संस्कृति के लिए सरगुज़ा और छत्तीसगढ़ को देश मे जाना जाता है. इस पहचान को उस मुकाम तक पहुंचाने का काम अपनी विरासत को संभालने का काम यहां के लोक कलाकार कर रहे हैं.

सरगुज़ा : विश्व धरोहर दिवस धरोहरों के संरक्षण के उद्देश्य से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य राज्य की मुख्य धरोहर उसकी संस्कृति है. यहां के लोगों और कलाकारों ने इस संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है. कई पीढ़ियों से छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार खास तौर पर सरगुजा के लोक कलाकार संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और सरगुजा के साहित्यकारों ने अमूल्य योगदान दिया है. पीढी दर पीढ़ी आदिवासी परम्परा को लोक गीतों और नृत्य के माध्यम से ना सिर्फ जिंदा रखा गया. बल्कि इसने विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है.

सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में सरगुजा आगे
सरगुजिहा साहित्यकारों ने निभाई अहम भूमिका: सरगुज़ा में ऐसे तमाम लोक कलाकार और साहित्यिकार हैं. जिन्होंने सरगुजिहा बोली और सरगुजिहा संस्कृति को आगे बढ़ाया है. यहां के लोक गीत और नृत्य करमा, शिला, डांडा, सुगा, बयार हैं. इन लोक गीतों की खासियत ये है कि इनमें आदिवासी जीवन दिखता है. आदिवासी समाज के पर्व, पूजा विधि, खेती, विवाह आदि समारोह बेहद अद्भुत होते हैं. इस समाज की हर चीज प्रकृति से जुड़ी होती है, और इनका जीवन दर्शन यहां के लोक साहित्य में होता है.

सरगुजिहा में रामायण: साहित्यकार राम प्यारे रसिक से जानिए उन्होंने इस रचना को कैसे पूरा किया ?


गीतकार विजय सिंह दमाली ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ाया:आज के समय में युवा पीढी सहित देश और दुनिया अगर इस विरासत को देख और जान पा रही है तो उसका कारण हैं यहां के लोक कलाकार जिन्होंने इस सभ्यता को गीतों और नृत्य में जीवित रखा है. ऐसे ही एक गीतकार हैं विजय सिंह दमाली जिनके लिखे गीत आज हर शासकीय और निजी समारोहों की शोभा बढ़ाते हैं. विजय बताते हैं कि, उनके एक गीत पर 26 हजार जम्बूरी कैडेट ने नृत्य किया और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह गीत और इवेंट दर्ज हुआ.

SPECIAL: उस शिक्षक को सलाम, जिसकी मेहनत ने दिलाई सरगुजिहा बोली को विशेष पहचान



सरगुजा के लोक गीत काफी प्रसिद्ध: सरगुजा के दो लोक गीत जो बेहद फेमस हैं उनकी रचना विजय सिंह दमाली ने ही की है. पहला गीत हाय रे सरगुज़ा नाचे, जिसकी धुन पर आईएएस कॉन्क्लेव में सरगुज़ा के समस्त आईएएस अधिकारी नाच रहे थे. तो दूसरा गीत करमा कुहिको गाबो मंदार के थाप मा... इस गीत पर तो जम्बूरी कैडेट ने रिकॉर्ड ही बना लिया.ऐसे हीं लोक गीत, लोक पर्व और संस्कृति के लिए सरगुज़ा और छत्तीसगढ़ को देश मे जाना जाता है. इस पहचान को उस मुकाम तक पहुंचाने का काम अपनी विरासत को संभालने का काम यहां के लोक कलाकार कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.