ETV Bharat / state

सरगुजा: घरवालों के लिए पानी लेने गई थी महिला, हादसे में गई जान

author img

By

Published : May 8, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सड़क पार पानी लेने गई एक महिला की तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे महिला घटना स्थल में महिला की मौत हो गई.

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

सरगुजा: सड़क पार पानी लेने गई एक महिला की तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला सीतापुर थाने क्षेत्र के सूर मुड़ापारा गांव का है.

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

बता दें कि बुधवार को सीतापुर के सूर मुड़ापारा गांव में एक महिला पानी लेकर वापस अपने घर की ओर आ रही थी तभी तेज रफ्तार आ रही अज्ञात मोटर साइकिल ने ठोकर मार दी और वह मौके से फरार हो गया.

परिजनों ने घ़टना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

सरगुजा: सड़क पार पानी लेने गई एक महिला की तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला सीतापुर थाने क्षेत्र के सूर मुड़ापारा गांव का है.

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

बता दें कि बुधवार को सीतापुर के सूर मुड़ापारा गांव में एक महिला पानी लेकर वापस अपने घर की ओर आ रही थी तभी तेज रफ्तार आ रही अज्ञात मोटर साइकिल ने ठोकर मार दी और वह मौके से फरार हो गया.

परिजनों ने घ़टना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

Intro:भीषण गर्मी में घरवालों का प्यास बुझाने नल से पानी लेकर घर जा रही थी महिला,अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने मारा ठोकर हुई मौत।

सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर मुड़ापारा में रहने वाली 38 वर्षीय मृतिका रातरानी नगेशिया पति स्व.हरिहर नगेशिया भीषण गर्मी पड़ने के कारण प्यास बुझाने हेतु घरवालों के लिए पानी लेने गई थी।

जब मृतिका रातरानी नगेशिया पानी लेकर अपने घर की ओर आ रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने मृतिका रातरानी नगेसिया को तेज ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।

इधर तेज अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन की चपेट में आने से 38 वर्षीय मृतिका रातरानी की मौत हो गई।

वहीं सीतापुर पुलिस ने इस घटने के मामलें में मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया है।

वहीं सीतापुर पुलिस इस मामले को जाँच में रखकर विवेचना कर रही है।

लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन जिसने पानी ला रही मृतिका रातरानी को ठोका वह मृतिका को ठोकर मार कर धड़ल्ले से फरार हो गया।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि मृतिका रातरानी नगेशिया की मृत्यु अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन द्वारा एक्सीडेंट करने के कारण हुआ है।

वहीं देखना यह होगा कि अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन जिसने मृतिका रातरानी को ठोका उसे सीतापुर पुलिस कब तक अपने हिरासत में ले पाती है।

क्या इसी तरह चौक चौराहे पर चल रहे लोगों को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले शख्श ठोकर मारकर फरार होते रहेंगे,क्या लोगों के जान की कोई कीमत नहीं।

वहीं बात करें सीतापुर थाना क्षेत्र की तो यहाँ कई सारे दो पहिया वाहन है जिसके नंबर प्लेट में नंबर तक नहीं लिखा है।

यहाँ आये दिन लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण मरते नजर आ रहे है।

विजुअल 01~थाना सीतापुर का दृश्य।

विजुअल 02~ मृतिका का दृश्य।

कटवेज~जाँच अधिकारी।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Body:भीषण गर्मी में घरवालों का प्यास बुझाने नल से पानी लेकर घर जा रही थी महिला,अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने मारा ठोकर हुई मौत।

सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर मुड़ापारा में रहने वाली 38 वर्षीय मृतिका रातरानी नगेशिया पति स्व.हरिहर नगेशिया भीषण गर्मी पड़ने के कारण प्यास बुझाने हेतु घरवालों के लिए पानी लेने गई थी।

जब मृतिका रातरानी नगेशिया पानी लेकर अपने घर की ओर आ रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने मृतिका रातरानी नगेसिया को तेज ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया।

इधर तेज अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन की चपेट में आने से 38 वर्षीय मृतिका रातरानी की मौत हो गई।

वहीं सीतापुर पुलिस ने इस घटने के मामलें में मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु भेज दिया है।

वहीं सीतापुर पुलिस इस मामले को जाँच में रखकर विवेचना कर रही है।

लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन जिसने पानी ला रही मृतिका रातरानी को ठोका वह मृतिका को ठोकर मार कर धड़ल्ले से फरार हो गया।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि मृतिका रातरानी नगेशिया की मृत्यु अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन द्वारा एक्सीडेंट करने के कारण हुआ है।

वहीं देखना यह होगा कि अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन जिसने मृतिका रातरानी को ठोका उसे सीतापुर पुलिस कब तक अपने हिरासत में ले पाती है।

क्या इसी तरह चौक चौराहे पर चल रहे लोगों को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले शख्श ठोकर मारकर फरार होते रहेंगे,क्या लोगों के जान की कोई कीमत नहीं।

वहीं बात करें सीतापुर थाना क्षेत्र की तो यहाँ कई सारे दो पहिया वाहन है जिसके नंबर प्लेट में नंबर तक नहीं लिखा है।

यहाँ आये दिन लोग लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण मरते नजर आ रहे है।

विजुअल 01~थाना सीतापुर का दृश्य।

विजुअल 02~ मृतिका का दृश्य।

कटवेज~जाँच अधिकारी।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.