सरगुजा: जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में शादी से पहले एक युवती ने घर के कमरे में शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं.
घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के पेटला गांव की है. जहां 19 वर्षीय युवती ने शादी से ठीक पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को उसका मंडप कार्यक्रम था. इसी बीच सुबह युवती ने अज्ञात कारणों से घर के किचन में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद युवती के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. शादी से पहले बेटी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से माता-पिता और परिजनों में मातम का माहौल है.
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतिका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो गई थी. इसके बाद ही घरवालों ने उसकी शादी तय की थी.