सरगुजाः दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो गांव में एक महिला की आग में जलने से मौत हो गई. मृतिका अनीता मानिकपुरी रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात मृतिका को अधजली हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतिका के परिजनों ने उसके पति सुमिरन दास पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मृतिका ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसके पति ने मिट्टी का तेल डालकर जलाया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पति पर हत्या का आरोप
जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पति सुमिरन मृतिका को बताए बिना ही मैनपाट महोत्सव देखने गया था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि मृतिका ने अपने ऊपर केरोसिन (मिट्टी का तेल) डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजन ने सुमिरन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.