ETV Bharat / state

सरगुजा: नहीं थम रहा रेत खनन का काला खेल, सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा - Food Minister Amarjeet Bhagat

सीतापुर में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर जारी है. इससे परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर कर रेत माफिया पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने NH 43 पर धरना प्रदर्शन किया.

villagers-protest-against-illegal-sand-mining-in-sitapur-of-sarguja
सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सीतापुर इलाके में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है. इससे इलाके के ग्रामीण काफी नाराज हैं. रेत के अवैध उत्खनन पर ब्रेक लगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पैदल मार्च किया. साथ ही सीतापुर से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.

नहीं थम रहा रेत खनन का काला खेल

इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता प्रभात खलखो ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रेत माफिया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समर्थन पर प्रशासन से सेटिंग कर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहें है, जिससे हमारी जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है. खलखो ने कहा कि मामले में कई बार शिकायत के बाद भी सीतापुर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं.

रायगढ़: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते वाहनों के साथ मुंशी गिरफ्तार

रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई

खलखो ने कहा कि दिनों ब दिन माफिया अपने गुंडों के साथ लोगों को डरा धमकाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. मामले की खाद्य मंत्री और स्थानीय विधायक अमरजीत भगत से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई का हवाला देते हुए बात को टाल देते हैं. जबकि आज तक रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

तहसीलदार दे रहे रटारटाया आश्वासन

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया, लेकिन प्रशासन का कोई भी अमला मामले को शांत कराने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा. इससे NH 43 में राहगीर जाम में फंसे रहे. जब प्रशासन को कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने स्वयं थाना प्रभारी और SDOP से मामले की जानकारी दी. मामला शांत होने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जो रटारटाया आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही.

तहसीलदार ने कही कार्रवाई की बात

वहीं मामलें में जब ETV BHARAT की टीम ने नायब तहसीलदार प्रमोद गुप्ता से रेत के बढ़ते अवैध उत्खनन के मामले में बातचीत की, तो उन्होंने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

सरगुजा: सीतापुर इलाके में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है. इससे इलाके के ग्रामीण काफी नाराज हैं. रेत के अवैध उत्खनन पर ब्रेक लगाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पैदल मार्च किया. साथ ही सीतापुर से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.

नहीं थम रहा रेत खनन का काला खेल

इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता प्रभात खलखो ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रेत माफिया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समर्थन पर प्रशासन से सेटिंग कर धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन कर रहें है, जिससे हमारी जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है. खलखो ने कहा कि मामले में कई बार शिकायत के बाद भी सीतापुर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं.

रायगढ़: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते वाहनों के साथ मुंशी गिरफ्तार

रेत माफिया पर नहीं हो रही कार्रवाई

खलखो ने कहा कि दिनों ब दिन माफिया अपने गुंडों के साथ लोगों को डरा धमकाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. मामले की खाद्य मंत्री और स्थानीय विधायक अमरजीत भगत से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई का हवाला देते हुए बात को टाल देते हैं. जबकि आज तक रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

अब धमतरी की रेत खदानों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही कर सकेंगे काम

तहसीलदार दे रहे रटारटाया आश्वासन

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया, लेकिन प्रशासन का कोई भी अमला मामले को शांत कराने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा. इससे NH 43 में राहगीर जाम में फंसे रहे. जब प्रशासन को कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने स्वयं थाना प्रभारी और SDOP से मामले की जानकारी दी. मामला शांत होने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जो रटारटाया आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही.

तहसीलदार ने कही कार्रवाई की बात

वहीं मामलें में जब ETV BHARAT की टीम ने नायब तहसीलदार प्रमोद गुप्ता से रेत के बढ़ते अवैध उत्खनन के मामले में बातचीत की, तो उन्होंने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.