ETV Bharat / state

सरगुजाः अपनी कव्वाली से पीएम मोदी को भावुक करने वाले कव्वाल उर्स में देंगे प्रस्तुति

1 मई से 3 मई तक तकियागांव में स्थित बाबा मुरादाशाह और मुहब्बत शाह की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया है.

भव्य जुलूश
author img

By

Published : May 2, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर के तकियागांव में स्थित बाबा मुरादाशाह और मुहब्बत शाह की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन 1 मई से 3 मई तक किया जा रहा है, जिसमें बुधवार को दरगाह में चादर चढ़ाने के लिये अम्बिकापुर जय स्तम्भ चौक स्थित मस्जिद से चादर के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोग पैदल तकिया की दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई.

उर्स में देंगे प्रस्तुति

हिन्दू और मुस्लिम लेते हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा
अंबिकापुर में हर साल होने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल बनता है, देश के लिये हिन्दू-मुस्लिम एकता की नजीर पेश की जाती है. जुलूस हो या फिर 3 दिन का पूरा आयोजन इसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

मशहूर कव्वाल चांद कादरी होंगे शामिल
इस साल के उर्स में जिले के एक अहम फनकार को देखने और सुनने का मौका मिलने जा रहा है. मशहूर कव्वाल चांद कादरी 3 मई को सरगुजा के तकिया उर्स में होंगे.

पीएम मोदी को कर दिया था भावुक
बता दें की चांद कादरी वहीं फनकार हैं, जिन्होंने राज्यसभा में अपनी प्रस्तुति से पीएम मोदी को भावुक कर दिया था और उनका यह वीडियो सोशल साइट्स पर खूब शेयर किया गया था.

सरगुजा: अंबिकापुर के तकियागांव में स्थित बाबा मुरादाशाह और मुहब्बत शाह की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. इस बार यह आयोजन 1 मई से 3 मई तक किया जा रहा है, जिसमें बुधवार को दरगाह में चादर चढ़ाने के लिये अम्बिकापुर जय स्तम्भ चौक स्थित मस्जिद से चादर के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोग पैदल तकिया की दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई.

उर्स में देंगे प्रस्तुति

हिन्दू और मुस्लिम लेते हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा
अंबिकापुर में हर साल होने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिसाल बनता है, देश के लिये हिन्दू-मुस्लिम एकता की नजीर पेश की जाती है. जुलूस हो या फिर 3 दिन का पूरा आयोजन इसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

मशहूर कव्वाल चांद कादरी होंगे शामिल
इस साल के उर्स में जिले के एक अहम फनकार को देखने और सुनने का मौका मिलने जा रहा है. मशहूर कव्वाल चांद कादरी 3 मई को सरगुजा के तकिया उर्स में होंगे.

पीएम मोदी को कर दिया था भावुक
बता दें की चांद कादरी वहीं फनकार हैं, जिन्होंने राज्यसभा में अपनी प्रस्तुति से पीएम मोदी को भावुक कर दिया था और उनका यह वीडियो सोशल साइट्स पर खूब शेयर किया गया था.

Intro:सरगुजा : अम्बिकापुर के तकिया ग्राम में स्थित बाबा मुरादाशाह और मुहब्बत शाह की दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया जाना है, यह आयोजन 1 - 2 और 3 मई को होगा जिसमें पहले दिन 1 मई बुधवार को दरगाह में चादर चढ़ाने के लिये अम्बिकापुर जय स्तम्भ चौक स्थित मस्जिद से चादर के साथ भव्य जुलूश के साथ लोग पैदल तकिया की दरगाह पहुंचे औऱ चादर चढ़ाया गया।

अम्बिकापुर में हर वर्ष होने वाला यह उर्स कौमी एकता की मिशाल बनता है, देश के लिये हिन्दू मुश्लिम एकता की नजीर पेश की जाती है, जुलूश हो या फिर 3 दिन का पूरा आयोजन इसमे हिन्दू व मुश्लिम दोनों ही समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।


Body:चांद कादरी करेंगे शिरकत

इस वर्ष के उर्स में सरगुजा को एक अहम फ़नकार को देखने और सुनने का मौका मिलने जा रहा है, मशहूर क़व्वाल चांद कादरी 3 मई को सरगुजा के तकिया उर्स में होंगे। आपको बतादें की चांद कादरी वही फ़नकार हैं, जिन्होंने राज्य सभा मे अपनी प्रस्तुति से पीएम मोदी को भावुक कर दिया था, और उनका यह वीडियो शोसल साइट्स पर खूब शेयर किया गया था।

बाइट01_इरफान सिद्दीकी (आयोजक)

देश दीपक सरगुजा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.