सरगुजा: जिले के लखनपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से दो मजदूरों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान दोनों छत से कूद गए. छत से कूदने से दोनों मजदूर घायल हो गए. फिलहाल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन दोनों मजदूरों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
घटना में एक मजदूर का हाथ और दूसरे मजदूर का पैर फ्रेक्चर हुआ है. जिनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों मजदूर पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा कर चुके हैं.
दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से भी लोगों ने की है भागने की कोशिश
यह पहला मामला नहीं है, जब क्वॉरेंटाइन सेंटर से लोगों के भागने का मामला सामने आया है. पहले भी प्रदेश के कई जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने और हंगामा मचाने की खबर आ चुकी है. शासन-प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए जाने के बाद भी कई जगह लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी
बीते दिनों सूरजपुर जिले में बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए 7 प्रवासी मजदूर खिड़की तोड़कर भाग गए थे. इससे पहले भी 6 महिलाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग चुकी हैं. बता दें कि दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 16 लोगों ने भागने का प्रयास किया था. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया और सुरक्षा में ढील कर दी.
पढ़ें-सूरजपुर : क्वॉरेंटाइन सेंटर से 7 प्रवासी मजदूर फरार, पंचायत सचिव सस्पेंड
वहीं बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 7 प्रवासी मजदूरों में से पांच को पकड़ लिया गया है. पांचों मजदूर को जिले के ओड़गी से पकड़ा गया है, जिन्हें फिर से बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पांचों मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
प्रदेश के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर से अव्यवस्था की खबरें भी लगातार आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगों को समय पर खाना नहीं मिल रहा है, अगर खाना मिल रहा है, तो उसकी क्वॉलिटी सही नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने वाले लोग लगातार कई परेशानियों की शिकायत कर रहे हैं.