अंबिकापुर: मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी और अपने बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इस दिनों महात्मा गांधी को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने एक हालिया बयान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था. कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल उनके इस बयान पर विरोध जता रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने साध्वी को कुंठा का शिकार बताया है.
आरएसएस की ट्रेनिंग का असर
सिंहदेव ने कहा कि ये बयान साध्वी प्रज्ञा के मानसिक स्तर को दिखाया है. खुद को साध्वी बताकर भी वे अपनी वास्तविक मानसिकता और प्रशिक्षण को छुपा नहीं पाती. बचपन से ही आरएसएस ने उनके मन में जो बातें भरी हैं वे उनके शब्दों में दिखता है.
मानसिक बीमारी का संकेत
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री महात्मा गांधी के जन्मदिन को एक खास दिन के रूप में मनाते हैं. उन्होंने पूरे विश्व में इसे पहचान दिलाई है. उन्हीं के दल की एक नेता राष्ट्रपिता को लेकर ऐसी बातें कहती हैं तो ये शर्मनाक है. ऐसे लोगों पर पीएम को कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसे लोगों को राजनीति में भाग लेने का मौका नहीं देना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर के मन में वैचारिक जहर घुला हुआ है, ऐसा बयान मानसिक बीमारी का संकेत है.
पीएम करें कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में किए प्रेस वार्ता पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'मैं अब उनके टीवी कार्यक्रमों को नहीं देखता, मैं अब उनकी वास्विकता को पहचान गया हूं. अपनी बातों में वे अनर्गल प्रचार के सिवा कुछ नहीं करते हैं'. सिंहदेव ने आगे कहा कि पीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि वे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानते हैं या नहीं. अगर मानते हैं तो ये सार्वजनिक तौर बताएं और उनकी पार्टी में शामिल ऐसे लोग जो गांधी जी का अपमान कर रहे हैं उन्हें बाहर करें.