सरगुजा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने शोक व्यक्त किया है. सिंहदेव ने ETV भारत से अहमद पटेल के साथ बिताए गए पलों के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया की अहमद बड़ी जानकारी रखने वाले व्यक्ति थे, उन्हें सब पहले से पता होता था की देश और प्रदेश की राजनीति में क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस टीम का एक स्टार प्लेयर आज चला गया.
टीएस सिंहदेव ने बताया कि 'अहमद पटेल से कई बार मिलने का अवसर मिला, हर बार उनसे मिलने पर आत्मीयता बढ़ती जाती थी, वो हमेशा एक्टिव रहते थे, एक धरोहर के रूप में ये यादें रहेंगी. जहां उनका इलाज चल रहा था मैं उनसे मिलने गया था, उन्हें तकलीफ ना हो इसलिए मैंने प्रणाम करके तुरन्त वहां से जाने को कहा लेकिन उन्होंने बिठा लिया और चाय पिलाई'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार रहे चुके हैं अहमद पटेल
अहमद पटेल राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे, पूर्व में वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार भी रह चुके हैं, उनके निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्वीट करके दी. अहमद पटेल के निधन से पूरे कांग्रेस परिवार में शोक व्याप्त है. रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. उनके साथ वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
पढ़ें-मोहन मरकाम ने दी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि, कहा-3 दिन तक झुका रहेगा पार्टी का झंडा
3 बार रहे लोकसभा सदस्य
71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.