ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 2014 में मोदी लहर थी, इस बार कांग्रेस ही जीतेगी: सिंहदेव

सिंहदेव ने कहा कि, 'चुनाव में हार मिलने पर सबसे पहले मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. विधायकों की जिम्मेदारी बाद में तय होगी. क्योंकि सरगुजा की जिम्मेदारी सबसे पहले मुझे दी जाती है'.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

टीएस सिंहदेव

सरगुजा: प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही कई अहम सवालों के जवाब दिए.

2014 में मोदी लहर थी, इस बार कांग्रेस ही जीतेगी: सिंहदेव

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर सिंहदेव ने कहा कि, '2014 के आम चुनावों में मोदी लहर थी. जिसमें ना सिर्फ सरगुजा बल्कि देश भर में कांग्रेस को नुकसान हुआ था. लेकिन मोदी सरकार की असफलताओं के बाद अब ये लहर खत्म हो चुकी है'.

'मोदी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी'
सिंहदेव ने मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन नोटबंदी के कारण बेरजगारी इतनी बढ़ गई की 5 साल में बेरोजगारी का प्रतिशत 45 साल पहले के बराबर पहुंच गया. लिहाजा सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं'.

'हार की जिम्मेदारी मेरी'
सरगुजा में कांग्रेस को हार मिलने की स्थिति में विधायकों की जिम्मेदारी तय करने पर सिंहदेव ने कहा कि, 'वास्तव में जितनी मेहनत विधायक विधानसभा चुनाव में करते हैं, उतनी मेहनत लोकसभा चुनाव में नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर चुनाव जीते तो उसका श्रेय सभी को जाएगा. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना जीत संभव नहीं है. चुनाव में हार मिलने पर सबसे पहले मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. विधायकों की जिम्मेदारी बाद में तय होगी. क्योंकि सरगुजा की जिम्मेदारी सबसे पहले मुझे दी जाती है.

'विभाग ने की कार्रवाई'
वहीं जशपुर की एक महिला डॉक्टर द्वारा मरीज के पिता से पोछा लगवाने के मामले में सिंहदेव ने कहा कि, 'आचार संहिता लागू होने के कारण मैंने कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन मीडिया से मिली सूचना के बाद मैंने विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की'.

कई जिम्मेदारियों को एक साथ बखूबी निभाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि, 'सभी का साथ मिलने पर ये संभव हो जाता है. जो जिम्मेदारी मुझे मिली हैं उसे हर हाल में निभाना है'.

सरगुजा: प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही कई अहम सवालों के जवाब दिए.

2014 में मोदी लहर थी, इस बार कांग्रेस ही जीतेगी: सिंहदेव

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर सिंहदेव ने कहा कि, '2014 के आम चुनावों में मोदी लहर थी. जिसमें ना सिर्फ सरगुजा बल्कि देश भर में कांग्रेस को नुकसान हुआ था. लेकिन मोदी सरकार की असफलताओं के बाद अब ये लहर खत्म हो चुकी है'.

'मोदी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी'
सिंहदेव ने मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि, 'पीएम मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. लेकिन नोटबंदी के कारण बेरजगारी इतनी बढ़ गई की 5 साल में बेरोजगारी का प्रतिशत 45 साल पहले के बराबर पहुंच गया. लिहाजा सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के जीत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं'.

'हार की जिम्मेदारी मेरी'
सरगुजा में कांग्रेस को हार मिलने की स्थिति में विधायकों की जिम्मेदारी तय करने पर सिंहदेव ने कहा कि, 'वास्तव में जितनी मेहनत विधायक विधानसभा चुनाव में करते हैं, उतनी मेहनत लोकसभा चुनाव में नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर चुनाव जीते तो उसका श्रेय सभी को जाएगा. कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना जीत संभव नहीं है. चुनाव में हार मिलने पर सबसे पहले मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. विधायकों की जिम्मेदारी बाद में तय होगी. क्योंकि सरगुजा की जिम्मेदारी सबसे पहले मुझे दी जाती है.

'विभाग ने की कार्रवाई'
वहीं जशपुर की एक महिला डॉक्टर द्वारा मरीज के पिता से पोछा लगवाने के मामले में सिंहदेव ने कहा कि, 'आचार संहिता लागू होने के कारण मैंने कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन मीडिया से मिली सूचना के बाद मैंने विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की'.

कई जिम्मेदारियों को एक साथ बखूबी निभाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि, 'सभी का साथ मिलने पर ये संभव हो जाता है. जो जिम्मेदारी मुझे मिली हैं उसे हर हाल में निभाना है'.

Intro:सरगुजा : लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के साथ साथ उड़ीसा चुनाव का भी जिम्मा उठाए हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव अम्बिकापुर पहुंचे, अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच सिंह देव देर रात अपने निवास तपस्या पहुंचे जहां उन्होंने ईटीव्ही भारत से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर बड़ी ही गंभीरता से जवाब दिया। कई जिम्मेदारियो को एक साथ बखूबी निभा लेने के सवाल पर सिंहदेव बोले की सभी का साथ मिलता है तो संभव हो जाता है, और जो जिम्मेदारी मिली हैं उसे तो हर हाल में निभाना है। वहीं जशपुर जिले की एक महिला डॉक्टर द्वारा मरीज के पिता से पोछा लगवाने के मामले में हुई कार्रवाई पर सिंहदेव बोले की आचार संहिता होने की वजह से मैन कार्रवाई तो नही की है, लेकिन मीडिया के साथियों ने जैसे ही मेरे संज्ञान में लाया मैने विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है।

इस बात चीत में सरगुजा लोकसभा में कांग्रेस की जीत और हार पर सबसे अहम सवाल था की 2013 में 7 विधायक जीतकर आये थे, फिर भी 2014 की लोकसभा हार गए और अब 2018 में 8 विधायक भारी मतों से जीत कर आये हैं, तो क्या 2019 जीत पाएंगे और अगर हार गए तो क्या जिम्मेदारी विधायकों पर तय होगी.?




Body:इसका जवाब देते हुये सिंह देव बोले की 2014 में मोदी लहर थी, जिसमे ना सिर्फ सरगुजा बल्कि देश भर में कांग्रेस को नुकसान हुआ था, लेकिन मोदी सरकार की असफलताओं के बाद अब मोदी लहर नही है, सिंह देव ने मोदी सरकार की विफलताओं को बताते हुये उनके कई वादे गिनाये जो पूरे नही किये गये, सिंहदेव बोले की मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी दी नतीजन इतनी बेरजगारी बढ़ गई की 5 साल में बेरोजगारी का प्रतिशत 45 साल पहले के बराबर पहुंच गया, लिहाजा सरगुजा लोकसभा में जीत के आसार उन्हें नजर आ रहे हैं, हमने पूछा की ऐसे में अगर सरगुजा हार जाते हैं तो क्या विधायको की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जिस पर सिंह देव ने कहा की वास्तव में जितनी मेहनत विधायक अपने चुनाव में करते हैं उतनी लोकसभा में नही कर पाते हैं, लेकिन अगर चुनाव जीते तो उसका श्रेय सभी को जाएगा, कार्यकर्ताओं की मेहनत में बिना जीत संभव नही है, लेकिन अगर हार गए तो सबसे पहले मैं उसकी जिम्मेदारी लूंगा और बाद में विधायकों की जिम्मेदारी तय होगी, क्योकी सरगुजा में जिम्मेदारी भी सबसे पहले मुझे दी जाती है।




Conclusion:बहरहाल टी एस सिंह देव के ऐसे बयानों और ऐसी सोच से ही वीरोधी भी उनके कायल रहते हैं, जीत का श्रेय सभी को और हार का ठीकरा खुद पर फोडने को सिंह देव अभी से तौयार है, बहरहाल इन जवाबो का निष्कर्ष तो 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही निकल सकेगा।

टी एस सिंह देव ,मंत्री छ. ग.शासन

देश दीपक गुप्ता सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.