ETV Bharat / state

सरगुजा के रियल हीरो, कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद - सरगुजा ट्रैफिक टीआई दिलबाग सिंह

कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में हर कोई अपना सहयोग दे रहा है. ऐसे ही ETV भारत की टीम एक ऐसे ट्रैफिक टीआई से मिली जो नौकरी के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं. सरगुजा के ट्रैफिक टीआई दिलबाग सिंह जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर उनके घर तक पहुंचाते हैं.

Traffic TI of Surguja helping the needy people
दिलबाग कर रहे मदद
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है.शासन,प्रशासन,सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से ऐसे कई लोगों को रोजी रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसी मुश्किल घड़ी में सरगुजा के ट्रैफिक टीआई दिलबाग सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. दिलबाग के साथ उनकी टीम भी ऐसे लोग जिन्हें राशन की कमी है उनके पास जाकर उनके 15 दिनों के राशन की व्यवस्था कर रहे हैं.

ट्रैफिक टीआई जरूरतमंद लोगों की मदद

कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. सभी लोगों को घर पर रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है. समाज में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास भोजन की कमी है, लेकिन संकोच की वजह से वे किसी से खाना मांग नहीं पाते उनके लिए दिलबाग सिंह राशन की व्यवस्था करते हैं. दिलबाग ने बताया कि उनके पास ऐसे बहुत से फोन आते थे, जो बताते थे उनके आस-पड़ोस के लोगों के पास भोजन की कमी है. उन्होंने पहले तो ऐसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था उसके बाद ऐसे और लोगों का पता लगाने में जुट गए.

सामाजिक संस्थाएं कर रही सहयोग

Traffic TI of Surguja helping the needy people
जरूरतमंद लोगों की मदद

दिलबाग ने बताया कि इस काम के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी उनकी मदद करती हैं. ऐसी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के पैकेट तैयार करती हैं. जब भी उन्हें किसी जरूरतमंद की जानकारी मिलती है, वे तुरंत ऐसी संस्थाओं से संपर्क करते हैं और उन तक राशन पहुंचाते हैं. पुलिस की नौकरी के साथ दिलबाग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

सोशल मीडिया के है हीरो

दिलबाग पुलिस की नौकरी से पहले छत्तीसगढ़ी फिल्मों भी अपना हुनर आजामा चुके हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले दिलबाग के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. दिलबाग लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालते ही रहते हैं, जिन्हें उनके फॉलोवर्स बखूबी पसंद करते हैं. दिलबाग ने ETV भारत के जरिए लोगों से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहकर लोगों की मदद के लिए आगे आने की बात भी कही है.

सरगुजा: कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है.शासन,प्रशासन,सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से ऐसे कई लोगों को रोजी रोटी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसी मुश्किल घड़ी में सरगुजा के ट्रैफिक टीआई दिलबाग सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. दिलबाग के साथ उनकी टीम भी ऐसे लोग जिन्हें राशन की कमी है उनके पास जाकर उनके 15 दिनों के राशन की व्यवस्था कर रहे हैं.

ट्रैफिक टीआई जरूरतमंद लोगों की मदद

कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है. सभी लोगों को घर पर रहने की सख्त हिदायत भी दी गई है. समाज में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास भोजन की कमी है, लेकिन संकोच की वजह से वे किसी से खाना मांग नहीं पाते उनके लिए दिलबाग सिंह राशन की व्यवस्था करते हैं. दिलबाग ने बताया कि उनके पास ऐसे बहुत से फोन आते थे, जो बताते थे उनके आस-पड़ोस के लोगों के पास भोजन की कमी है. उन्होंने पहले तो ऐसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था उसके बाद ऐसे और लोगों का पता लगाने में जुट गए.

सामाजिक संस्थाएं कर रही सहयोग

Traffic TI of Surguja helping the needy people
जरूरतमंद लोगों की मदद

दिलबाग ने बताया कि इस काम के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी उनकी मदद करती हैं. ऐसी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के पैकेट तैयार करती हैं. जब भी उन्हें किसी जरूरतमंद की जानकारी मिलती है, वे तुरंत ऐसी संस्थाओं से संपर्क करते हैं और उन तक राशन पहुंचाते हैं. पुलिस की नौकरी के साथ दिलबाग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

सोशल मीडिया के है हीरो

दिलबाग पुलिस की नौकरी से पहले छत्तीसगढ़ी फिल्मों भी अपना हुनर आजामा चुके हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले दिलबाग के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. दिलबाग लगातार सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालते ही रहते हैं, जिन्हें उनके फॉलोवर्स बखूबी पसंद करते हैं. दिलबाग ने ETV भारत के जरिए लोगों से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहकर लोगों की मदद के लिए आगे आने की बात भी कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.