सरगुजा: अंबिकापुर शहर को स्वच्छ भारत मिशन में अग्रणी बनाने वाली स्वच्छता दीदियां आज संकट में हैं. कुछ लोगों ने इन्हें धमकी दी है कि शहर के कचरा कलेक्शन सेंटर में कचरा रखना बन्द कर दें, नहीं तो इन दीदियों के साथ मारपीट हो सकती है.
धमकी से दहशत में आई स्वच्छता दीदी मामले की जानकारी निगम आयुक्त मनोज सिंह को दी. जिसके बाद खुद निगम आयुक्त सभी स्वच्छता दीदियों के साथ सरगुजा एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.
दरअसल, अंबिकापुर के तकिया रोड और घुटरापारा में स्थित एसएलआरएम में बीते दिनों आग लग गई थी जिससे वहां रखा सारा कचरा और समान जलकर खाक हो गया था, लेकिन आज जब महिलाएं घुटरापारा सेंटर में पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने उन्हें काम बंद कर वापस जाने को कहा. साथ ही धमकी भी दी गई की यहां दोबारा आये तो ठीक नहीं होगा. लिहाजा महिलाओं और निगम आयुक्त ने पुलिस से गुहार लगाई है.
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया की स्वछता का काम करने वाली महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस की टीम उनके साथ आरोपियों की पहचान कर रही है. मुसीबतों का सामना कर जिन महिलाओं ने अंबिकापुर शहर को इतना साफ कर दिया कि आज इसका नाम देश में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में आ गया है, लेकिन कुछ लोग इस महान काम के खिलाफ हैं.