सरगुजा: कोरोना वायरस ने 168 देशों को अपनी चपेट में लिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 21 मार्च, 2020 के सुबह दस बजे तक भारत में कोरोना वायरस के 258 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं अंबिकापुर में कोरोना वायरस का प्रभाव बाजारों में देखने को मिल रहा है, आज से ही यहां लॉकडाउन जैसे हालात हैं, बाजार में भीड़ नहीं दिख रही है, धारा 144 लगने के कारण चौपाटी, गुमटी, ठेलों सहित भीड़भाड़ वाले प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया है.
शहर में लोगों की आवाजाही 20 % ही बची है. हालाकि दुकानें खुली हैं, लेकिन सड़क या दुकानों में लोग नहीं दिख रहे हैं, अस्थाई दुकान ठेले गुमटी बंद करा दिए गए हैं, सबसे अधिक भीड़ वाली जगह चौपाटी को पूरी तरह बंद करा दिया गया है. इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ का केंद्र अम्बिकापुर की महामाया मंदिर है, जिसे फिलहाल बंद करा दिया गया है.