अंबिकापुर: शहर के बीचो-बीच मौजूद 10वीं बटालियन के एसआई के घर में अज्ञात चोरों ने जमकर हाथ साफ किया है. पिछले कुछ दिनों से शहर में एक के बाद एक चोरी की कई वारदातें हुई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के साथ खाली हैं.
नकद सहित जेवर किया पार
इस बार चोरों ने वारदात के लिए किसी और को नहीं बल्कि पुलिसवाले के घर को ही चुना. शातिर बदमाशों ने एसआई अनूप पांडा के निवास पर शुक्रवार की रात पचास हजार की नकदी सहित करीब आठ लाख के जेवर पार कर दिए.
घर पर फेंका पत्थर
वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पहले तो एसआई के घर पत्थर फेंका, जिससे घर में मौजूद लोग डर गए और दरवाजे पर ताला लगाकर पड़ोसी के घर सोने चले गए.
बिखरा था घर का सामान
अगली सुबह जब एसआई का परिवार वापस घर लौटा तो उसने देखा की दरवाजे पर ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. घर का सामान बिखरा पड़ा था और वहां रखे पचास हजार रुपये नकद के साथ-साथ करीब आठ लाख रुपये के जेवर गायब थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.