ETV Bharat / state

सीतापुर: मौसम का बदलता मिजाज वन विभाग को पहुंचा रहा नुकसान - वन विभाग

तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आई है.

हवा से फैले तेंदूपत्ते
author img

By

Published : May 15, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: जिले में बीते दो दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव और बेमौसम बारिश से वनोपज को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आई है.

हवा से फैले तेंदूपत्ते

32 मानक बोरे का नुकसान
तेंदूपत्ता शासकीय खरीदी सीजन 2019 में वन विभाग को तेज आंधी और तूफान से काफी क्षति पहुंचा है. बीते दिन तेज गति से आ रहे चक्रवाती तूफान के कारण जमा तेंदूपत्ता उड़ जाने से संग्राहकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. वहीं तंदूपत्ता हवा में उड़ जाने से वन विभाग को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा है. अंबिकापुर के ज्वाइंट डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने बताया कि आंधी-तूफान से करीब 32 मानक बोरे का नुकसान हुआ है.

बीते सोमवार को तकरीबन शाम 4 से 5 बजे सीतापुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और चक्रवाती तूफान के साथ तेज आंधी आई थी. जिससे कटबुड़ा, शिवनाथपुर, पेटला, सरगा, गेरसा, कटकालों, सूर गांव में खरीदी किए गए तेंदुपत्ता फड़ के साथ पत्ते और गड्डियां उड़कर इधर-उधर बिखर गई.

सीतापुर: जिले में बीते दो दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव और बेमौसम बारिश से वनोपज को काफी नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आई है.

हवा से फैले तेंदूपत्ते

32 मानक बोरे का नुकसान
तेंदूपत्ता शासकीय खरीदी सीजन 2019 में वन विभाग को तेज आंधी और तूफान से काफी क्षति पहुंचा है. बीते दिन तेज गति से आ रहे चक्रवाती तूफान के कारण जमा तेंदूपत्ता उड़ जाने से संग्राहकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. वहीं तंदूपत्ता हवा में उड़ जाने से वन विभाग को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा है. अंबिकापुर के ज्वाइंट डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने बताया कि आंधी-तूफान से करीब 32 मानक बोरे का नुकसान हुआ है.

बीते सोमवार को तकरीबन शाम 4 से 5 बजे सीतापुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और चक्रवाती तूफान के साथ तेज आंधी आई थी. जिससे कटबुड़ा, शिवनाथपुर, पेटला, सरगा, गेरसा, कटकालों, सूर गांव में खरीदी किए गए तेंदुपत्ता फड़ के साथ पत्ते और गड्डियां उड़कर इधर-उधर बिखर गई.

Intro:तेज हवाओं के साथ जोरदार आंधी से तेंदूपत्ता फड़ों में काफी नुकसान,वन विभाग को पहुँचा क्षति।

सीतापुर~सीतापुर में बीते दिन अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान ने सबके साथ वन विभाग को भी हानि पहुँचा दिया है।

ज्ञातव्य हो कि वन परिक्षेत्र सीतापुर अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी सीजन वर्ष सीजन 2019 में तेंदूपत्ता खरीदी कार्य विभागीय रूप में जोरों शोरों से चल रहा है।

वहीं बात करें तेंदूपत्ता शासकीय खरीदी सीजन 2019 में वन विभाग को तेज आँधी और तूफान से काफी क्षति पहुँचा है। बीते दिन तेज गति से आ रहे चक्रवाती तूफान ने हवाओं के तेंदूपत्ता को उड़ा कर भारी नुकसान कर दिया जिससे वन विभाग को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दे कि बीते दिन सोमवार को तकरीबन शाम 4:00 से 5:00 बजे सीतापुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और चक्रवाती तूफान के साथ आँधी आयी जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

वहीं इस तेज आँधी तूफान से ग्राम कटबुड़ा,शिवनाथपुर,पेटला,सरगा,गेरसा,कटकालों,सूर में खरीदी किये गए तेंदुपत्ता फड़ के साथ पत्ते एवं गड्डियाँ उड़ गई एवं इधर उधर बिखर गई जिससे वन विभाग को सीतापुर वनपरिक्षेत्र के सभी फड़ों में क्षति हुई है।

इस संदर्भ में जॉइंट डी. एफ.ओ अम्बिकापुर के चूड़ामड़ी सिंह ने बताया कि इस आँधी और तूफान से 32 मानक बोरें का नुकसान हुआ है।

बाईट~चूड़ामड़ी सिंह
(जॉइंट DFO अम्बिकापुर)

कटवेज~चूड़ामड़ी सिंह
(जॉइंट DFO अम्बिकापुर)

विजुअल 01~तेज आंधी से नुकसान हुए तेंदूपत्ता का दृश्य।

विजुअल 02~कार्यालय का दृश्य।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Body:तेज हवाओं के साथ जोरदार आंधी से तेंदूपत्ता फड़ों में काफी नुकसान,वन विभाग को पहुँचा क्षति।

सीतापुर~सीतापुर में बीते दिन अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान ने सबके साथ वन विभाग को भी हानि पहुँचा दिया है।

ज्ञातव्य हो कि वन परिक्षेत्र सीतापुर अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी सीजन वर्ष सीजन 2019 में तेंदूपत्ता खरीदी कार्य विभागीय रूप में जोरों शोरों से चल रहा है।

वहीं बात करें तेंदूपत्ता शासकीय खरीदी सीजन 2019 में वन विभाग को तेज आँधी और तूफान से काफी क्षति पहुँचा है। बीते दिन तेज गति से आ रहे चक्रवाती तूफान ने हवाओं के तेंदूपत्ता को उड़ा कर भारी नुकसान कर दिया जिससे वन विभाग को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दे कि बीते दिन सोमवार को तकरीबन शाम 4:00 से 5:00 बजे सीतापुर क्षेत्र में मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और चक्रवाती तूफान के साथ आँधी आयी जिसने सभी को हिला कर रख दिया।

वहीं इस तेज आँधी तूफान से ग्राम कटबुड़ा,शिवनाथपुर,पेटला,सरगा,गेरसा,कटकालों,सूर में खरीदी किये गए तेंदुपत्ता फड़ के साथ पत्ते एवं गड्डियाँ उड़ गई एवं इधर उधर बिखर गई जिससे वन विभाग को सीतापुर वनपरिक्षेत्र के सभी फड़ों में क्षति हुई है।

इस संदर्भ में जॉइंट डी. एफ.ओ अम्बिकापुर के चूड़ामड़ी सिंह ने बताया कि इस आँधी और तूफान से 32 मानक बोरें का नुकसान हुआ है।

बाईट~चूड़ामड़ी सिंह
(जॉइंट DFO अम्बिकापुर)

कटवेज~चूड़ामड़ी सिंह
(जॉइंट DFO अम्बिकापुर)

विजुअल 01~तेज आंधी से नुकसान हुए तेंदूपत्ता का दृश्य।

विजुअल 02~कार्यालय का दृश्य।

Roshan Soni
Sitapur...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.