सूरजपुर: जिले के प्राइवेट स्कूल से बच्चों को मुर्गा बनाकर खुद को गधा बुलवाने का वीडियो सामने आया है. निजी स्कूल में बच्चों को सजा के तौर पर मुर्गा बनवाया गया और फिर उनसे खुद को गधा बोलने को कहा.
मामला दतिमा इलाके का है. यहां के छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने छात्रों को मुर्गा बनने की सजा दी. इतना ही नहीं शिक्षक ने उन्हें इसी स्थिति में खुद को गधा बोलने को भी कहा.
इस मामले को लेकर ETV भारत के संवावदाता शिक्षा विभाग तक पहुंचे. इसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.