ETV Bharat / state

Ambikapur latest news मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सचिव का औचक निरीक्षण

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार तड़के सुबह स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आधी रात को ही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य सचिव के औचक निरीक्षण की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को लगी सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. Ambikapur latest news

मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सचिव का औचक निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सचिव का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College ) में आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना (Health Secretary R Prasanna) अचानक पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव रात करीब 2:30 बजे दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव के औचक निरीक्षण के सूचना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया है. यह निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की बैठक के मद्देनजर किया गया.


देर रात अस्पतालों का निरीक्षण : देर रात ही प्रसन्ना उदयपुर के शासकीय अस्पताल भी पहुंचे थे. वहां भी निरीक्षण करने के बाद अम्बिकापुर पहुंचे. फिलहाल स्वास्थ्य सचिव बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं. एक ओर स्वास्थ्य सचिव औचक निरीक्षण कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह भी सरगुजा के लिये निकल चुके हैं. सूचना है कि वो भी संभाग के अन्य जिलों में औचक निरीक्षण कर सकते हैं.

आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण
आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण


सरगुजा कलेक्टर रह चुके हैं आर प्रसन्ना : सुबह- सुबह आर प्रसन्ना अम्बिकापुर के बास्केटबॉल ग्राउंड में पहुंचे. राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ किया. असल मे आर प्रसन्ना पूर्व में सरगुजा कलेक्टर रह चुके हैं. बतौर कलेक्टर वो सरगुजा में काफी लोकप्रिय हैं. और उनका विशेष लगाव सरगुजा से हमेशा ही रहता है.

आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण
आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें -अम्बिकापुर में बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला

गुरुवार को होगी बैठक : जिले और संभाग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के आला अधिकारी सरगुजा में रहेंगे. इस दौरान मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में स्वयं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक को लेकर जिले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. सरगुजा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृह जिला है. सरगुजा के साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और अब नव निर्मित जिला एमसीबी में शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.Ambikapur latest news

सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College ) में आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना (Health Secretary R Prasanna) अचानक पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव रात करीब 2:30 बजे दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव के औचक निरीक्षण के सूचना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया है. यह निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की बैठक के मद्देनजर किया गया.


देर रात अस्पतालों का निरीक्षण : देर रात ही प्रसन्ना उदयपुर के शासकीय अस्पताल भी पहुंचे थे. वहां भी निरीक्षण करने के बाद अम्बिकापुर पहुंचे. फिलहाल स्वास्थ्य सचिव बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं. एक ओर स्वास्थ्य सचिव औचक निरीक्षण कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह भी सरगुजा के लिये निकल चुके हैं. सूचना है कि वो भी संभाग के अन्य जिलों में औचक निरीक्षण कर सकते हैं.

आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण
आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण


सरगुजा कलेक्टर रह चुके हैं आर प्रसन्ना : सुबह- सुबह आर प्रसन्ना अम्बिकापुर के बास्केटबॉल ग्राउंड में पहुंचे. राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ किया. असल मे आर प्रसन्ना पूर्व में सरगुजा कलेक्टर रह चुके हैं. बतौर कलेक्टर वो सरगुजा में काफी लोकप्रिय हैं. और उनका विशेष लगाव सरगुजा से हमेशा ही रहता है.

आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण
आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें -अम्बिकापुर में बच्चा चोरी करते पकड़ी गई महिला

गुरुवार को होगी बैठक : जिले और संभाग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के आला अधिकारी सरगुजा में रहेंगे. इस दौरान मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में स्वयं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक को लेकर जिले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. सरगुजा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृह जिला है. सरगुजा के साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और अब नव निर्मित जिला एमसीबी में शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.Ambikapur latest news

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.