ETV Bharat / state

युद्ध के बीच यूक्रेन से लौटे सरगुजा के दो छात्र, -5 डिग्री टेंपरेचर में टेंट में कैसे काटी रात सुनिये कहानी... - Russia-Ukraine news

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) अब भी जारी है. मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए भारतीय छात्रों के लिए अब हालात जानलेवा हो चुके हैं. जो छात्र वहां से लौट आए हैं, वह युद्ध के भयावह मंजर को भूल नहीं पा रहे. सरगुजा के शुभम गुप्ता सकुशल अपने घर लौट गए हैं. यूक्रेन से सरगुजा तक लौटने के बीच के संघर्ष की कहानी उन्होंने ईटीवी भारत से शेयर की...

Russia Ukraine War
युद्द के बीच यूक्रेन से लौटे सरगुजा के दो छात्र
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध दौरान शनिवार को सरगुजा अंचल के दो मेडिकल स्टूडेंट्स सही सलामत घर लौट आए हैं. जबकि एक छात्र रविकांत मैत्री की तबियत खराब होने के कारण उसे रायपुर में ही रुकना पड़ा. अपने बेटों की घर वापसी के बाद उनके परिजन और क्षेत्रीय लोगों में खुशी है. वहीं यूक्रेन से लौटे शुभम गुप्ता ने जो अनुभव साझा किये, उसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. शुभम के अम्बिकापुर पहुंचते ही ईटीवी भारत उनके घर पहुंचा और उनसे बातचीत की.

युद्ध शुरू होते दहशत में आ गए थे भारतीय छात्र
यूक्रेन के वीएनएमयू में एमबीबीएस सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रहे शुभम गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के साथ ही वहां भारतीय छात्र दहशत में आ गए थे. किसी तरह अपने साथी छात्रो के साथ उन्होंने बस बुक कर वहां से निकलने का निर्णय लिया. फिर बस संचालक ने भी उन्हें यूक्रेन की सीमा से पांच किलोमीटर पहले ही उतार दिया. फिर वे अपने साथी छात्रों के साथ पैदल ही 28 फरवरी को यूक्रेन बॉर्डर पहुंचे. यहां ढाई दिन तक कड़ाके की ठंड के बीच रुकना पड़ा.

युद्ध के बीच यूक्रेन से लौटे सरगुजा के दो छात्र

फिर सभी ने अगले दिन किसी तरह रोमानिया बॉर्डर में प्रवेश किया. रोमानिया पहुंचने के बाद उन्हें सेफ हाउस में रखा गया था. वहां उनके रहने-खाने की व्यवस्था रोमानिया सरकार के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने की थी. फिर रोमानिया से 3 मार्च को फ्लाइट से वे लोग दिल्ली पहुंचे. यहां वे लोग दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन में रहे फिर छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से रायपुर और बाद में घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी कोरबा की बिटिया घर लौटी, दर्द-ए-दास्तां सुनकर छलक जाएंगे आंसू

यूक्रेन में फंसे थे सरगुजा के 7 छात्र
बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्द के बीच सरगुजा अंचल के छात्र भी फंसे हुए थे. युद्ध शुरू होने के बाद अपने बच्चों को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई थी. सरगुजा जिले की बात की जाए तो यहां से यूक्रेन के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में 7 छात्र फंसे हुए थे. जबकि बलरामपुर जिले के दो छात्र यूक्रेन में थे. सरगुजा जिले के पांच छात्र यूक्रेन से अब तक सकुशल लौट चुके हैं, जबकि शनिवार को शहर के रावत रेसीडेन्स निवासी शुभम गुप्ता पिता उपेंद्र गुप्ता देर शाम अपने घर लौट आए. इसके साथ ही बलरामपुर जिले के कुसमी से सुभाशीष मिश्रा पिता परमेश्वर मिश्रा भी शनिवार सुबह अपने घर लौट आए हैं. वहीं कुसमी निवासी रविकांत मैत्री पिता परमेश्वर मैत्री को तबियत खराब होने के कारण रायपुर में ही रुकना पड़ा है.

छह बच्चे सकुशल लौटे, एक छात्रा अभी भी यूक्रेन में फंसी
यूक्रेन में सरगुजा जिले के 7 छात्र फंसे हुए थे. इनमें से शिवम गुप्ता, अर्णव विक्रम सिन्हा, नीलेश कुमार साहू, सुभम गुप्ता, पवन सिंह और अत्मिका शुक्ला सकुशल लौट चुके हैं. बलरामपुर जिले से सुभाशीष मिश्रा व रविकांत मैत्री की भी वापसी हो गई है. वहीं सरगुजा की छात्रा आकृति त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी अब तक अपने देश नहीं लौट पाई हैं. ऐसे में उनके परिजन अब भी चिंता में हैं.

सरगुजा : रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध दौरान शनिवार को सरगुजा अंचल के दो मेडिकल स्टूडेंट्स सही सलामत घर लौट आए हैं. जबकि एक छात्र रविकांत मैत्री की तबियत खराब होने के कारण उसे रायपुर में ही रुकना पड़ा. अपने बेटों की घर वापसी के बाद उनके परिजन और क्षेत्रीय लोगों में खुशी है. वहीं यूक्रेन से लौटे शुभम गुप्ता ने जो अनुभव साझा किये, उसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. शुभम के अम्बिकापुर पहुंचते ही ईटीवी भारत उनके घर पहुंचा और उनसे बातचीत की.

युद्ध शुरू होते दहशत में आ गए थे भारतीय छात्र
यूक्रेन के वीएनएमयू में एमबीबीएस सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रहे शुभम गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के साथ ही वहां भारतीय छात्र दहशत में आ गए थे. किसी तरह अपने साथी छात्रो के साथ उन्होंने बस बुक कर वहां से निकलने का निर्णय लिया. फिर बस संचालक ने भी उन्हें यूक्रेन की सीमा से पांच किलोमीटर पहले ही उतार दिया. फिर वे अपने साथी छात्रों के साथ पैदल ही 28 फरवरी को यूक्रेन बॉर्डर पहुंचे. यहां ढाई दिन तक कड़ाके की ठंड के बीच रुकना पड़ा.

युद्ध के बीच यूक्रेन से लौटे सरगुजा के दो छात्र

फिर सभी ने अगले दिन किसी तरह रोमानिया बॉर्डर में प्रवेश किया. रोमानिया पहुंचने के बाद उन्हें सेफ हाउस में रखा गया था. वहां उनके रहने-खाने की व्यवस्था रोमानिया सरकार के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने की थी. फिर रोमानिया से 3 मार्च को फ्लाइट से वे लोग दिल्ली पहुंचे. यहां वे लोग दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन में रहे फिर छत्तीसगढ़ सरकार की मदद से रायपुर और बाद में घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी कोरबा की बिटिया घर लौटी, दर्द-ए-दास्तां सुनकर छलक जाएंगे आंसू

यूक्रेन में फंसे थे सरगुजा के 7 छात्र
बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्द के बीच सरगुजा अंचल के छात्र भी फंसे हुए थे. युद्ध शुरू होने के बाद अपने बच्चों को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई थी. सरगुजा जिले की बात की जाए तो यहां से यूक्रेन के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में 7 छात्र फंसे हुए थे. जबकि बलरामपुर जिले के दो छात्र यूक्रेन में थे. सरगुजा जिले के पांच छात्र यूक्रेन से अब तक सकुशल लौट चुके हैं, जबकि शनिवार को शहर के रावत रेसीडेन्स निवासी शुभम गुप्ता पिता उपेंद्र गुप्ता देर शाम अपने घर लौट आए. इसके साथ ही बलरामपुर जिले के कुसमी से सुभाशीष मिश्रा पिता परमेश्वर मिश्रा भी शनिवार सुबह अपने घर लौट आए हैं. वहीं कुसमी निवासी रविकांत मैत्री पिता परमेश्वर मैत्री को तबियत खराब होने के कारण रायपुर में ही रुकना पड़ा है.

छह बच्चे सकुशल लौटे, एक छात्रा अभी भी यूक्रेन में फंसी
यूक्रेन में सरगुजा जिले के 7 छात्र फंसे हुए थे. इनमें से शिवम गुप्ता, अर्णव विक्रम सिन्हा, नीलेश कुमार साहू, सुभम गुप्ता, पवन सिंह और अत्मिका शुक्ला सकुशल लौट चुके हैं. बलरामपुर जिले से सुभाशीष मिश्रा व रविकांत मैत्री की भी वापसी हो गई है. वहीं सरगुजा की छात्रा आकृति त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी अब तक अपने देश नहीं लौट पाई हैं. ऐसे में उनके परिजन अब भी चिंता में हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.