सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी हैं. आज अंबिकापुर जिला निर्वाचन कार्यालय में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन में सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल होंगे. नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आम सभा को सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता संबोधित करेगें.
नामांकन के बहाने कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: शुक्रवार को अंबिकापुर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में कांग्रेस ने आम सभा का आयोजन भी किया है. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन के बाद सभी कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे. इस मेगा चुनावी रैली के जरिये कांग्रेस पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है.
सीएम भूपेश और शैलजा हो सकते हैं शामिल: विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही धीरे धीरे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है. नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए आज सुबह 11 बजे समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी बड़ी नामांकन रैली निकालेगी. जो शहर के कई मार्गों से होते हुए घड़ी चौक पहुंचेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आ रहे हैं. सीएम के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी सरगुजा आ सकती हैं.
अंबिकापुर में डेढ़ दशक से कांग्रेस का कब्जा: खास बात यह है कि सरगुजा जिले की तीनों सीटों अम्बिकापुर, लुण्ड्रा और सीतापुर में पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस का कब्जे है. इन सीटों का प्रभाव अविभाजित सरगुजा के अलग-अलग सीटों पर दिखता है. यही वजह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इस नामांकन रैली और कला केन्द्र मैदान में आयोजित आमसभा में शिरकत करेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलेजा को भी इस नामांकन रैली और आमसभा में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है. उनके भी आने की संभावना है.