सरगुजा: कलेक्टर सारांश मित्तर ने कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने मेडिकल जैसे अन्य आवश्यक सेवा वाली संस्थानों को छोड़कर बाकी सभी संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिया है. साथ ही सार्वजिनक जगहों पर दस से ज्यादा लोगों को एक साथ इक्क्ठा होने से मना किया गया है. इस आदेश के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाले संस्थानों को बंद रखने और लोगों को संक्रमण से रोकने की कवायद की जा रही है.
बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव के लिए देशवासियों से स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू की अपील किए थे. जिसके व्यापक समर्थन को देखते हुए और वायरस के सर्कुलेशन को ब्रेक करने के लिए सरगुजा कलेक्टर ने अगामी आदेश तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है.