अंबिकापुर: कोरोना महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन में प्रदेश के कई लोग अपने घरों दूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. लेकिन दूसरी ओर इस परेशानी को दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार उन राज्य प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें वहां पर रहने और खाने जैसी सुविधाओं का ध्यान रखे हुए हैं.
दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा होते ही ऐसे स्टूडेंट्स के परिजन चिंतित हो गए जिनके बच्चे राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए गए हुए थे और लॉकडाउन में वो सभी वहीं फंसे हुए हैं, इसके लिए करीब 40 परिजनों ने एक साथ सरगुजा जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी.
ETV भारत ने दिखाई थी खबर
ETV भारत ने भी इन परिवारों की परेशानी खबर के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई थी और सरगुजा कलेक्टर को भी मामले से अवगत कराया था.
कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जा सकते हैं
अब जाकर इस मामले में राहत की खबर सामने आई है, प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों से उनके जिलों के ऐसे छात्रों की संख्या मांगी है, जो कोटा में फंसे हुए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुये सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया की शासन ने उनसे छात्रों की लिस्ट मांगी गई है, उनकी टीम कोटा गए छात्रों की सूची तैयार कर रही है. जो जल्द ही शासन को भेज दी जाएगी, इसके बाद सरकार इन स्टूडेंट्स को वापस लाने की कावायद कर सकती है.