ETV Bharat / state

सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

राजमोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें फाइनल परीक्षा में बेवजह फेल कर दिया गया.

Students protest at sarguja University
छात्राओं का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: राजमोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासनिक भवन के अंदर प्रबंधन के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने एक सप्ताह पहले प्रबंधन से मिलकर ये मांग की थी कि उनको फाइनल परीक्षा में बेवजह फेल या अबसेंट किया गया है. जिसमें सुधार कर छात्राओं को पास किया जाए.

छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

अंबिकापुर के राममोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय की अधिकांश छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम से नाराज है. उन्होंने सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस विषय में मुलाकात की थी. कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं हो सकी. गर्ल्स कॉलेज प्रबंधन ने उनसे एसाइनमेंट जमा करने को कहा था. सभी छात्राओं ने एसाइनमेंट की हार्ड और शाफ्ट कॉपी जमा भी कराई. लेकिन फिर भी अधिकांश छात्राओं को या तो फेल कर दिया गया या फिर अबसेंट बता कर ग्रेस दे दिया गया. जिसके बाद छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रबंधन को नतीजे सुधारने के लिए एक सप्ताह का एल्टीमेटम दिया था. एक सप्ताह बाद भी कोई सही परिणाम नहीं मिला. छात्राओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर दिया.

पढ़ें-स्ट्रीट वेंडर्स के लिये ये योजना बनी संजीवनी

प्रबंधन ने साधी चुप्पी

छात्राओं के आक्रोश को देखकर विश्वविद्यालय प्रबंधन सामने आने से बच रहा है. कुछ छात्र संगठन की सक्रियता के कारण छात्राओं के इस संघर्ष की धार तेज होती नजर आ रही है. छात्राओं का कहना है कि एक दो छात्राओं को छोड़कर सभी छात्राओं के नतीजे फेल कैसे हो सकते हैं.

अंबिकापुर: राजमोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रशासनिक भवन के अंदर प्रबंधन के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने एक सप्ताह पहले प्रबंधन से मिलकर ये मांग की थी कि उनको फाइनल परीक्षा में बेवजह फेल या अबसेंट किया गया है. जिसमें सुधार कर छात्राओं को पास किया जाए.

छात्राओं का विरोध प्रदर्शन

अंबिकापुर के राममोहनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय की अधिकांश छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम से नाराज है. उन्होंने सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस विषय में मुलाकात की थी. कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं हो सकी. गर्ल्स कॉलेज प्रबंधन ने उनसे एसाइनमेंट जमा करने को कहा था. सभी छात्राओं ने एसाइनमेंट की हार्ड और शाफ्ट कॉपी जमा भी कराई. लेकिन फिर भी अधिकांश छात्राओं को या तो फेल कर दिया गया या फिर अबसेंट बता कर ग्रेस दे दिया गया. जिसके बाद छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रबंधन को नतीजे सुधारने के लिए एक सप्ताह का एल्टीमेटम दिया था. एक सप्ताह बाद भी कोई सही परिणाम नहीं मिला. छात्राओं ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर दिया.

पढ़ें-स्ट्रीट वेंडर्स के लिये ये योजना बनी संजीवनी

प्रबंधन ने साधी चुप्पी

छात्राओं के आक्रोश को देखकर विश्वविद्यालय प्रबंधन सामने आने से बच रहा है. कुछ छात्र संगठन की सक्रियता के कारण छात्राओं के इस संघर्ष की धार तेज होती नजर आ रही है. छात्राओं का कहना है कि एक दो छात्राओं को छोड़कर सभी छात्राओं के नतीजे फेल कैसे हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.