सरगुजा: जिस संभाग से प्रदेश के शिक्षा मंत्री आते हैं, उसी संभाग में स्कूलों के हाल बेहाल हैं. इसी संभाग से प्रदेश के कद्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी आते हैं लेकिन हाल देखिए इतनी तवज्जो मिलने के बाद भी यहां के नौनिहालों को बेहतर स्कूल भवन भी नसीब नहीं है. ये तस्वीरें केदारपुर माध्यमिक शाला की हैं, जिसके पास अपना खुद का भवन ही नहीं है.
पुरानी बिल्डिंग की हालत इतनी जर्जर है कि हादसे के डर से इस भवन का उपयोग बंद कर दिया गया है. संकुल केंद्र होने की वजह से ऑफिस कार्य के लिए मिले 2 कमरों में स्कूल की क्लास लगाई जा रही है. जब संकुल का काम अधिक होता है या मीटिंग होती है तो उस दिन बच्चो की क्लास नहीं लग पाती है.
यहीं से गुजरते हैं अफसर
बात बड़ी इसलिए भी है की ये स्कूल अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय के एकदम सामने संचालित है. कलक्ट्रेट सहित अन्य प्रमुख कार्यालयों की दूरी महज 5 सौ मीटर है, सभी बड़े अधिकारी इस स्कूल के सामने से प्रतिदिन गुजरते हैं पर किसी को भी यहां पढ़ने वाले 89 बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं हुई, परिणाम स्वरूप शहर में बीच में स्थित यह स्कूल अव्यवस्था की मार झेल रहा है.
सरगुजा जिले में शासकीय स्कूलों की स्थिति-
- यहां 1329 प्राथमिक शाला, 564 माध्यमिक शाला, 87 हाई स्कूल और 69 हायर सेकेंड्री स्कूलें संचालित हैं.
- इन स्कूलों में पहली क्लास में 11209, दूसरी में 11435, तीसरी में 11137, चौथी में 11232, पांचवी में 11133, छठी में 10685, सातवीं में 11372, आठवीं में 11569 बच्चे पढ़ रहे हैं.
- वहीं क्लास 9 वीं से बारहवीं तक कुल 34 हजार विद्यार्थी सरगुज़ा जिले की शासकीय स्कूलों में पंजीकृत हैं.
- पंजीकृत छात्रों की संख्या की तुलना में यहां 2947 शिक्षक प्राथमिक शालाओं में 1981 शिक्षक माध्यमिक शालाओं में 471 शिक्षक हाई स्कूल में और 981 शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं.
- सरगुजा जिले में कुल 2049 स्कूलों में 1 लाख 23 हजार 772 विद्यार्थी पढ़ते हैं और इन्हें पढ़ाने के लिए 6 हजार 380 शिक्षक ही शिक्षा विभाग के पास हैं, इनमें भी यहां विषय विशेषज्ञों की काफी कमी है.
- बहरहाल केदारपुर स्कूल की स्थिति हमने आपको दिखाई लेकिन सरगुजा में कमोबेस अधिकतर स्कूलो में सुविधाओं का आभाव है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. केदारपुर स्कूल में संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है की भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.