सरगुजा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सरगुजा संभाग की विशेष पिछड़ी जाति के मरीजों के लिए इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत अब मरीजों को रेफर करने की स्थिति में मेडिकल वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इन मरीजों को रेफर करने का अधिकार अब सिर्फ अस्पताल अधीक्षक के पास होगा.
अस्पताल अधीक्षक ने कहा
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि, 'विशेष जातियों के मरीजों का हर संभव इलाज यहीं हो सके. हम अपने स्तर से सारी कोशिश करें कि इन जातियों के लोगों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो सके. डॉक्टर मरीज को रेफर कर जिम्मेदारी से भागने के बजाए यहीं इलाज करने का पूरा प्रयास करें. अधीक्षक व्यवस्थित संसाधनों को सुनिश्चित करने के बाद ही इन्हें रेफर करने की अनुमति देंगे'
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय, कंधे पर ढोई गई गर्भवती
आवश्यक होने पर ही किया जाएगा रेफर
पिछड़ी जनजाति के लोग रायपुर या बड़े अस्पतालों में खुद को असहज महसूस करते हैं. जानकारी के अभाव के कारण कई बार वे रेफर होने के बाद इलाज नहीं करा पाते हैं, लिहाजा अब इस आदेश के बाद अस्पताल अधीक्षक पहले अंबिकापुर में इलाज हर प्रयास करेंगे और आवश्यक होने पर ही मरीज को रेफर किया जाएगा. रेफर करने के लिए सरकारी एम्बुलेंस या 108 की व्यवस्था कराई जाएगी.