सरगुजा : इस संकट की घड़ी में भी चावल की हेरा-फेरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खाद्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सोसायटी संचालक गरीबों को मिलने वाले राशन पर डाका डाल रहे हैं. एक बार फिर इसी तरह का मामला हरसागर तालाब के पास स्थित राशन दुकान से सामने आया है. चावल की हेरा-फेरी पकड़े जाने के बाद हितग्राहियों ने राशन दुकान का घेराव कर दिया. पार्षद की शिकायत के बाद जांच के लिए मौके पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची.
पढ़ें-अमरजीत भगत ने किया राशन दुकानों का औचक निरीक्षण, कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर के निर्देश के बाद पहुंची खाद्य विभाग की टीम
राशन दुकान में हेरा-फेरी का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि 'राशन दुकान संचालक 50 की जगह 40, 80 की जगह 60 किलो और 110 की जगह 95 या 85 किलो चावल दे रहा है. केंद्रीय खाद्य सुराक्षा और मुख्यमंत्री योजना के तहत दो माह के चावल में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की जा रही थी और सिर्फ हरसगर तालाब के 110 परिवार के लोगों को कम राशन दिया गया. लोगों के विरोध के बाद पार्षद पति बाबर इदरीश मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कलेक्टर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची थी.
जांच में पाई गई गड़बड़ी
राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शहर की कई राशन दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. मंत्री की जांच में भी बड़े पैमाने पर लापरवाही और गड़बड़ी सामने आई थी. मंत्री भगत ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे. वहीं मंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने 7 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही खाद्य अधिकारी रविंद सोनी की टीम ने दोबारा हरसागर तालाब के पास मौजूद राशन की दुकान की भी जांच की, जिस दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी पाई गई.