सरगुजा : पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं सरगुजा संभाग में बर्फीली हवाओं के साथ कपा देने वाली ठंड से लोग बेहाल हैं. तापमान में हुई भारी गिरावट के बाद से मैनपाट में बर्फ जमने लगी है. वहीं मैदानी इलाकों के साथ ही अब पूरे क्षेत्र में सुबह के समय बर्फ की चादर जमी रहती है.
पूरे संभाग में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. तापमान में आई गिरावट के बाद पारा 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. सीतापुर, बतौली और मैनपाट में रहने वाले लोग धूप निकलने के बाद ही घर से निकल रहे हैं. वहीं बर्फ की वजह से आलू की फसल बर्बाद हो रही है.