सरगुजा: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने का मामला सामने आया है. जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे ग्रामीण के कमरे में दो जहरीले सांप घुस गए. इसमें से एक सांप ने उसे डस लिया. डसे जाने पर जब ग्रामीण की नींद खुली तो कमरे में 2 सांप को देख कर उसके होश उड़ गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे. इस दौरान परिजन ने एक सांप को डंडे से मार दिया. जबकि दूसरे सांप को बंधक (Hostage snake) बना लिया. इसके बाद वे सर्पदंश पीड़ित को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया. यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक, दो लोगों की मौत
कमरे में घुसे दो सांप: उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी निवासी आत्माराम पिता सरपंच कंवर 19 अगस्त की रात को अपने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोया था. देर रात को उसे कुछ काटे जाने का एहसास हुआ. उठकर देखा तो कमरे में एक साथ दो सांप को देख कर उसके होश उड़ गए.
उसमें से एक सांप ने उसे डस लिया था. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में आए और परिजन डंडे से मार दिया. जबकि दूसरे सांप को बंधक बना लिया. इस दौरान सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने शनिवार की सुबह बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया. इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
16 वर्षीय बच्चे की मौत: दूसरी घटना में पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कंडा निवासी बुद्धेश्वर कोड़ाकू 16 वर्ष बीती रात कमरे में सो रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन युवक को सुबह लगभग 7 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन कक्ष लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.