ETV Bharat / state

सीतापुर में कांग्रेस वर्कर ने बीजेपी नेता पर लगाया मारपीट का आरोप, मामले ने पकड़ा तूल - चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता पर चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, इस बारे में बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मामला गरमाने पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत भी थाने पहुंचे और मामला शांत करने का प्रयास किया.

Sitapur Congress worker accused on BJP
सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी पर लगाया मारपीट का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 11:16 PM IST

चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप

सीतापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में लगातार जुबानी जंग अब मारपीट में तब्दील होती नजर आ रही है. सीतापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप: दरअसल, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट इलाके में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी. ये रैली कांग्रेस नेता आदित्य भगत के नेतृत्व में निकाली गई थी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप बीजेपी नेताओं पर लगा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस के कार्यकर्ता को बाइक रैली के दौरान कहा कि, "तुम कांग्रेस का प्रचार मत करो." और मारपीट कर उसे घायल कर दिया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश्वरपुर थाने में पहुंचकर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर शिकायत दर्ज करने की मांग की.

"बौखला गई है बीजेपी": इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता आदित्य भगत ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "भाजपा बौखला गई है. कांग्रेस का प्रचार करने पर एक कार्यकर्ता को बीजेपी के लोगों ने बेरहमी से पीटा. भारत प्रजातांत्रिक देश है. इस तरीके से किसी को मारपीट करना गलत है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. भाजपा बौखला गई है तो कुछ भी कर रही है. अगर इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो हम आगे निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे."

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़िया में शिक्षा की व्यवस्था करेंगे: धर्मेंद्र प्रधान
जशपुर में सीएम बघेल की चुनावी सभा, दोनों फेज मे जीत का किया दावा, रमन सिंह पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रियंका गांधी का प्रचार तेज, रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार

बता दें कि ये पूरा मामला मैनपाट थाना क्षेत्र की कमलेश्वरपुर का है. घटना की जानकारी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत भी थाने पहुंचे. अमरजीत भगत ने मामले को शांत कराने की कोशिश की है.

चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप

सीतापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में लगातार जुबानी जंग अब मारपीट में तब्दील होती नजर आ रही है. सीतापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप: दरअसल, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट इलाके में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली थी. ये रैली कांग्रेस नेता आदित्य भगत के नेतृत्व में निकाली गई थी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप बीजेपी नेताओं पर लगा है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस के कार्यकर्ता को बाइक रैली के दौरान कहा कि, "तुम कांग्रेस का प्रचार मत करो." और मारपीट कर उसे घायल कर दिया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश्वरपुर थाने में पहुंचकर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर शिकायत दर्ज करने की मांग की.

"बौखला गई है बीजेपी": इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता आदित्य भगत ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "भाजपा बौखला गई है. कांग्रेस का प्रचार करने पर एक कार्यकर्ता को बीजेपी के लोगों ने बेरहमी से पीटा. भारत प्रजातांत्रिक देश है. इस तरीके से किसी को मारपीट करना गलत है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. भाजपा बौखला गई है तो कुछ भी कर रही है. अगर इस पर कार्रवाई नहीं होगी तो हम आगे निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे."

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़िया में शिक्षा की व्यवस्था करेंगे: धर्मेंद्र प्रधान
जशपुर में सीएम बघेल की चुनावी सभा, दोनों फेज मे जीत का किया दावा, रमन सिंह पर बोला हमला
छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रियंका गांधी का प्रचार तेज, रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार

बता दें कि ये पूरा मामला मैनपाट थाना क्षेत्र की कमलेश्वरपुर का है. घटना की जानकारी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत भी थाने पहुंचे. अमरजीत भगत ने मामले को शांत कराने की कोशिश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.