सरगुजा: चुनावी समर में शहादत पर भी सियासी ताना-बाना बुना जा रहा है. भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हादसे में मौत पर भी राजनीतिक रोटियां सेकीं जा रही हैं. मंडावी की मौत के महज चंद घंटों बाद ही मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला हैं.
टीएस सिंहदेव ने सवाल के जवाब में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि हर साल 72 हजार आय की गारंटी से नक्सलवाद कैसे बढ़ेगा? क्या नौकरियां देने के वादे से नक्सलवाद बढ़ेगा? क्या यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम जैसी योजना से नक्सलवाद बढ़ेगा? लिहाज सिंहदेव ने नेताम के बयान पर पलटवार करते हुए सवाल के बदले सवाल खड़े किए हैं.
पहले चरण का मतदान आज
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट मतदान जारी है. बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के बीच चुनावी है. यहां से कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
यहां 7 बजे से 3 बजे होगा मतदान
बीजापुर
सुकमा
दंतेवाड़ा
नारायणपुर
यहां 7 बजे से 5 बजे तक मतदान
कोंडागांव
जगदलपुर
बस्तर
चित्रकोट
ये इलाका नक्सल प्रभावित है इस लिहाज से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.