अंबिकापुर: सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन होने के बाद भी मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए भटकना पड़ रहा है.
बता दें कि सरगुजा संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है. लिहाजा संभाग के सीरियस मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है, लेकिन यहां आने के बाद मरीजों के परिजनों को सिटी स्कैन चालू नहीं होने से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.
5 करोड़ 25 लाख की सीटी स्कैन मशीन
सरकार ने 5 करोड़ 25 लाख खर्च कर अमेरिका से मशीन मंगवाई थी, लेकिन वो मशीन अब शोपीस साबित हो रही है. इससे दूरदराज से आए मरीजों को भटकना पड़ता है. साथ ही ये भोले-भाले ग्रामीण आए दिन दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं और उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
सीटी स्कैन मशीन की हो रही जांच
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन के लिए जो मापदंड भेजे गए थे, उसमे कुछ अंतर की बात आ रही है. टेंडर क्या लगा था, उसको चेक करवाया जा रहा है. अगर टेंडर के अनुकूल सप्लाई हुई होगी, तो जल्द ही सिटी स्कैन मशीन चालू हो जाएगी.