सरगुजा : जिला मुख्यालय अंबिकापुर की छात्रा शिवानी सोनी का चयन चीन में होने वाले वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के लिए हुआ है. शिवानी का चयन जयपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में किया गया है.
इस दौरान खेल प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह ने बताया है कि शिवानी का चयन तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए हुआ है. बता दें कि शिवानी का चयन इससे पहले भी वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के लिए हो चुका है.
वहीं कलेक्टर सारांश मित्तर ने शिवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी है.