सरगुजा : मैनपाट कार्निवाल में मुख्यमंत्री के शामिल होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने तैयारी में पूरी ताकत लगा दी थी. विशाल आयोजन के साथ ही भव्य कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन अचानक मुख्यमंत्री का दौरा कैंसिल हो गया. जिससे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मंत्री शिव डहरिया के मंच से जाते ही भीड़ भी रवाना हो गई और कुर्सियां खाली हो गई. इस संबंध में स्थानीय विधायक और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की कार्यक्रम शाम को आयोजित होगा, अभी भीड़ आएगी और आप देखिएगा बैठने को कुर्सियां कम पड़ जाएंगी.
जिले में प्रशासन की ओर से किया जाने वाला सबसे बड़ा आयोजन मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य और मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कार्यक्रम में शिरकत करना था. लेकिन सीएम के दिल्ली दौरे की वजह से वो मैनपाट नहीं पहुंच पाए. यहां मंत्रियों ने मैनपाट महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का अवलोकन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया.
पढ़े:सरगुजा: राज्य-गीत के साथ शुरू हुआ मैनपाट महोत्सव, शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया
अतिथियों के स्वागत और भाषण के बाद राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप षड़ंगी ने राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' गाया, जिसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियां शुरू की गई.