ETV Bharat / state

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल नहीं खरीदती, तो भी 2500 रुपये क्विंटल पर ही खरीदेंगे धान: डहरिया

छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने DMF घोटाले पर पिछली बीजेपी सरकार को घेरा, तो वहीं धान खरीद को लेकर केंद्र से कटराव की बात से इंकार किया.

shiv dahariya
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: प्रदेश सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों के बात करते हुए DMF घोटाले के साथ ही धान खरीद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव के बारे बात की.

2500 रुपये क्विंटल पर ही खरीदेंगे धान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डहरिया ने कहा कि, 'DMF के कार्यों के लिए पूर्व में कलेक्टर सर्वेसर्वा हुए करते थे, पूर्व में जो गड़बड़िया हुई उसकी जांच होगी'. उन्होंने कहा कि 'DMF से जरूरी कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी'.

'2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदेंगे'

मंत्री ने कहा कि 'अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के पूल से चावल की खरीदी नहीं करती तो भी हम 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदेंगे'. उन्होंने कहा कि 'सरकार समर्थन मूल्य पांचों साल 2500 दिया जाए, इसके पक्ष में है, लेकिन केंद्र सरकार 1800 में धान खरीदने की बात कहती है'.

'DMF के वो काम जिनकी जरूरत नहीं'

उन्होंने कहा कि 'पिछली सरकार हुए DMF के वो काम जिनकी जरूरत नहीं थी, उन्हें निरस्त किया गया'. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पिछली सरकार की ओर से किए गए ज्यादातर काम मे गड़बड़ी पाई गई है'.

'टैक्स को तुरंत कम करेंगे'

इस दौरान शिव डहरिया ने कहा कि 'अगर राज्य में लगने वाले टैक्स को तुरंत कम करेंगे, तो 14वें वित्त की फंडिंग बंद हो जाएगी, टैक्स कम करने को लेकर मंथन जारी है'. छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, 'पट्टे वितरण करने के बाद स्वामित्व देंगे ताकि, लोगों को आगे चलकर कोई परेशानी न हो'.

'हमने किसानों के लिए लोन लिया'

सरकार की ओर से लगातार कर्ज लेने के सवाल पर डहरिया ने कहा कि 'हमने किसानों के लिए लोन लिया, जबकि भाजपा सरकार ने लोन लेकर मोबाइल बांटा'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार से कोई टकराव नहीं है और हमें केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद है'.

अंबिकापुर: प्रदेश सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों के बात करते हुए DMF घोटाले के साथ ही धान खरीद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे टकराव के बारे बात की.

2500 रुपये क्विंटल पर ही खरीदेंगे धान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डहरिया ने कहा कि, 'DMF के कार्यों के लिए पूर्व में कलेक्टर सर्वेसर्वा हुए करते थे, पूर्व में जो गड़बड़िया हुई उसकी जांच होगी'. उन्होंने कहा कि 'DMF से जरूरी कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी'.

'2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदेंगे'

मंत्री ने कहा कि 'अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के पूल से चावल की खरीदी नहीं करती तो भी हम 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ही धान खरीदेंगे'. उन्होंने कहा कि 'सरकार समर्थन मूल्य पांचों साल 2500 दिया जाए, इसके पक्ष में है, लेकिन केंद्र सरकार 1800 में धान खरीदने की बात कहती है'.

'DMF के वो काम जिनकी जरूरत नहीं'

उन्होंने कहा कि 'पिछली सरकार हुए DMF के वो काम जिनकी जरूरत नहीं थी, उन्हें निरस्त किया गया'. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पिछली सरकार की ओर से किए गए ज्यादातर काम मे गड़बड़ी पाई गई है'.

'टैक्स को तुरंत कम करेंगे'

इस दौरान शिव डहरिया ने कहा कि 'अगर राज्य में लगने वाले टैक्स को तुरंत कम करेंगे, तो 14वें वित्त की फंडिंग बंद हो जाएगी, टैक्स कम करने को लेकर मंथन जारी है'. छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, 'पट्टे वितरण करने के बाद स्वामित्व देंगे ताकि, लोगों को आगे चलकर कोई परेशानी न हो'.

'हमने किसानों के लिए लोन लिया'

सरकार की ओर से लगातार कर्ज लेने के सवाल पर डहरिया ने कहा कि 'हमने किसानों के लिए लोन लिया, जबकि भाजपा सरकार ने लोन लेकर मोबाइल बांटा'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार से कोई टकराव नहीं है और हमें केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद है'.

Intro:सरगुज़ा : मंत्री शिव डहरिया का बयान,

-डीएमएफ के कार्यो के लिए पूर्व में कलेक्टर सर्वेसर्वा हुए करते थे, पूर्व में जो गड़बड़िया हुई उसकी जांच होगी,

-डीएमएफ से जरूरी कार्यो के लिए राशि की जाएगी स्वीकृत।


-अगर केंद्र सरकार अनुमति नही देती तो भी हम 2500में ही खरीदेंगे धान

-सरकार समर्थन मूल्य पांचो साल 2500 दिया जाए इसके पक्ष में मगर केंद्र सरकार 1800 में खरीदने की बात कहती है।

-डीएमएफ के पूर्व काम जिनकी जरूरत नही उन्हें निरस्त किये गए।

- भाजपा के द्वारा किये गए ज्यादातर कामो में गड़बड़ी।


- टैक्स तुरंत कम करेंगे तो 14 वे वित्त का पैसा बंद हो जाएगा, टैक्स कम करने को लेकर कार्रवाई जारी है।

-पट्टे वितरण करने के बाद स्वामित्व देंगे ताकि लोगो को आगे चलकर कोई परेशानी न हो।


-सरकार के लोन लेने के मामले पर बोले डहरिया, हमने किसानो के लिए लोन लिया जबकि भाजपा सरकार ने लोन लेकर बांटा मोबाइल।


- केंद्र से कोई टकराव नही सहयोग की उम्मीद।Body:देश दीपक सरगुज़ाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.